
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। सड़क पर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हल्द्वानी की रामपुर रोड में बेलबाबा मंदिर के पास ऐसे ही एक हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं।
सोमवार की देर रात करीब एक बजे हल्द्वानी की रामपुर रोड पर बेल बाबा मंदिर के पास स्कॉर्पियो और अल्टो कार की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घायलों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं घटना के बाद स्कॉर्पियो सवार व्यक्ति को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा लाइन 17-18 निवासी हाफिज साजिद की मां अख्तरी बेगम कैंसर से पीड़ित हैं, जिनका वर्तमान में बिलासपुर में इलाज चल रहा है। सोमवार देर रात हाफिज साजिद, शाहजहां (46) पत्नी अख्तर हुसैन, अफसरी (73) पत्नी मुन्ना, मुस्कान पुत्री अख्तर अली और जाहिद पुत्र अब्दुल गनी अपनी आल्टो कार से अख्तरी की तीमारदारी के लिए बिलासपुर गए थे।
रात करीब एक बजे वापस आते समय रास्ते में बेलबाबा मंदिर के पास हल्द्वानी से तेज रफ्तार में आती स्कॉर्पियों ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कार के पड़खच्चे उड़ गए। इस हादसे में हाफिज शाजिद, शाहजहां और अफसरी की मौके पर ही दुखद मौत हो गई। जबकि मुस्कान और जाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए।
काफी मशक्कत के बाद कार को मशीन से काट कर शवों और घायलों को निकाला गया। आननफानन में आसपास के लोगों ने घायलों को सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंचे।
