दिवाली से पहले अमीर बनने का ख्वाब हल्द्वानी के 09 लोगों को पड़ा महंगा, पनचक्की चौराहे पर हुआ खेला

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। अपने देश में भी गजब कानून हैं। ऐसा क्यों कह रहे हैं यह भी आपको बताते हैं। दरअसल, आज हल्द्वानी पुलिस ने नौ जुआरियों को जुआ खेलते धर दबोचा। इतना ही नहीं बकायदा सब जुआरियों का नाम पता भी मीडिया को जारी किया गया। यहां हम साफ कर दें कि जुआरियों के प्रति हमारी कोई हमदर्दी नहीं है। लेकिन पुलिस के एक्शन के बाद सवाल जरूर उठ रहे हैं।

इसके उलट देश और प्रदेश में कई बेटिंग एप ऑनलाइन सट्टेबाजी बदस्तूर जारी है। इन ऑनलाइन सट्टा एप पर यूजर्स पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स नाम से लाइव गेम खेलते हैं। एप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में अवैध सट्टेबाजी भी की जाती है।

अवैध सट्टे के नेटवर्क के जरिये एप का जाल तेजी से फैल रहा है। इन एप से धोखाधड़ी के लिए एक पूरा खाका बनाया जाता है। लेकिन इन जुए के ऑनलाइन कारोबार पर तब तक कार्रवाई नहीं होती, जब तक ये कोई बड़ा फर्जीवाड़ा नहीं करते। जैसा इन दिनों धोखाधड़ी वाले महादेव बेटिंग एप के संचालक सौरभ चंद्राकर के खिलाफ हो रहा है।

महादेव बेटिंग एप मामले में मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार किया गया है। अब उसे भारत लाने की कवायद शुरू हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय के आग्रह पर इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। खैर ये तो बात रही ऑनलाइन जुए के कारोबार की, अब हल्द्वानी पुलिस की कार्रवाई भी जानिए।

पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि हल्द्वानी के पनचक्की चौराहे के पास स्थित एक बहुमंजिला होटल में जुआरी सुबह से देर रात तक जमा होते हैं। अब वो होटल कौन सा है जो जुआरियों को कमरा देकर चांदी काट रहा था, उसका नाम हमारी मित्र पुलिस ने अपने प्रेसनोट में नहीं बताया था।

अब पुलिस ने उस बहुमंजिला होटल और उसके मालिक का नाम इस अवैध कारोबार में शामिल होने के बावजूद क्यों नहीं खोला होगा, यह आप जान ही गए होंगे। लेकिन पुलिस ने नौ जुआरियों का नाम खोलने में जरा भी देर नहीं लगाई।

इतना ही नहीं हर बार की तरह जो पुलिस अपराधियों के संग अपनी फोटो खींचकर मीडिया को जारी करती है, उसने इस बार इन जुआरियों की दुर्लभ फोटो जारी की है। चार जुआरी फ्रंट में और बाकी उनके पीछे… एक बार को आप भी इस तस्वीर को देखकर सकते में पड़ जाएंगे। आखिर नौ जुआरियों की बात हो रही है और तस्वीर में सिर्फ चार दिख रहे हैं।

तो साहब ये मेहरबानी भी केवल और केवल हल्द्वानी की मित्र पुलिस और एसओजी ही कर सकती है।

जुआरियों की दुर्लभ तस्वीर जिसे मित्र पुलिस ने खींचा है। सामने चार और उनके पीछे छुपे पांच।  नोट : खड़े हुए सज्जन इन जुआरियों को पकड़ने वाली टीम के सदस्य हैं।

10 अक्टूबर की देर रात पनचक्की चौराहे के पास स्थित होटल में छापा मारा गया। इस दौरान 52 ताश के पत्तों के साथ 81,040 ₹ बरामद किए गए।

सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना मुखानी में मुकदमा एफआईआर नंबर 181/24 धारा 3/4/13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

पक्की बात है हल्द्वानी के इन नौसिखिए जुआरियों का कोई गॉडफादर नहीं होगा। तय है ये आम जुवारी होंगे जो दिवाली से पहले रातोंरात अमीर बनना चाह रहे होंगे। हालाकि जिस तरह से पकड़े जाने के बाद तस्वीर खींचने में इनके साथ मेहरबानी हुई है, उससे तो साफ है कि ये जुआरी भी खास हैं।

दरअसल, हमने देखा है इसी हल्द्वानी में कैसे राजनीतिक रसूख वाले जुआरी पुलिस के एक्शन से बच जाते हैं। हल्द्वानी शहर और आसपास के अधिकतर होटलों और रानीबाग अमृतपुर की तरफ ढाबों में साल भर जुआ खेला जाता है। उनके लिए हर दिन दिवाली होती है।

ज्यादा वक्त नहीं गुजरा है तब हल्द्वानी के केमो बस अड्डे के पास वाले होटल में सत्ताधारी दल से जुड़ा एक छुटभैय्या नेता अपनी जुआरी टोली के साथ जमा हुआ था। लेकिन ऐन वक्त पर बनभूलपूरा पुलिस होटल में दबिश देने पहुंच गई।

सूचना पर मीडिया के जुझारू कैमरे भी मौके पर पहुंचे। सबको लग रहा था कि पुलिस थोड़ी देर में सभी जुआरियों को उनके मुंह छुपाकर मीडिया के सामने से गुजारकर कोतवाली ले जाएगी। एक घंटे से ज्यादा वक्त हो गया लेकिन पुलिस जब लौटी तो खाली हाथ लौटी। और सारे जुआरी होटल के पीछे के रास्ते रेलवे पटरी होते हुए भाग गए। दरअसल, वो भागे नहीं थे भगाए गए थे।

जानते हैं तब ऐसा क्यों हुआ क्योंकि उन जुआरियों का लीडर सत्ताधारी दल का नेता था। ठीक ऐसा ही आज हुआ है। पुलिस ने अपने प्रेसनोट में नौ जुआरियों के नाम उनके पिता के नाम के साथ खोले लेकिन उस होटल का नाम जनता को नहीं बताया जो जुए का अड्डा बना हुआ था।

52 ताश पत्ते और 81,040 ₹ के साथ इनकी हुई गिरफ्तारी

1- मुकेश बिष्ट पुत्र अमर सिंह बिष्ट निवासी मल्ला गोरखपुर नवाबी रोड थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 30 वर्ष

2- रमेश चंद जोशी पुत्र गंगा दत्त जोशी निवासी लाखनमंडी चोरगलिया उम्र 31 वर्ष

3- राहुल मठपाल पुत्र प्रकाश चंद निवासी प्रगति विहार नवाबी रोड गली नंबर 8 हल्द्वानी उम्र 28 वर्ष

4- गौरव पुत्र नवीन चंद निवासी प्रगति विहार थाना हल्द्वानी उम्र 27 वर्ष

5- ललित पुत्र रमेश चंद निवासी केवीएम स्कूल के पास थाना मुखानी उम्र 25 वर्ष

6- जितेंद्र सनवाल पुत्र पूरन चंद निवासी चंद्रावती कॉलोनी खड़िया फैक्ट्री के पास मुखानी उम्र 28 वर्ष

7- निषेश सिंह चौहान पुत्र बसंत सिंह निवासी सुभाष नगर गली नंबर 1 हल्द्वानी उम्र  29 वर्ष

8- नितिन भारद्वाज पुत्र धर्मेंद्र कुमार निवासी खुरपिया फॉर्म किच्छा उधम सिंह नगर उम्र 25 वर्ष

9- दीपक आर्य पुत्र आनंद राम निवासी रोहिणी, सेक्टर पश्चिमी दिल्ली उम्र 28 वर्ष

What’s your Reaction?
+1
3
+1
0
+1
3
+1
1
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें