UKSSSC परीक्षा नकल प्रकरण पर जांच आयोग की जनसुनवाई 3 और 4 अक्टूबर को हल्द्वानी में

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। UKSSSC की ओर से 21 सितंबर 2025 को आयोजित स्नातक प्रतियोगी परीक्षा के दौरान हुए नकल प्रकरण की जांच अब आमजन और अभ्यर्थियों के सामने होगी।

माननीय न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यूसी ध्यानी की अध्यक्षता में गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग 3 और 4 अक्टूबर को सर्किट हाउस, काठगोदाम, हल्द्वानी में जनसुनवाई करेगा।

Ad

कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा –

02 अक्टूबर (गुरुवार): आयोग का हल्द्वानी आगमन।

03 अक्टूबर (शुक्रवार): सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनसुनवाई।

04 अक्टूबर (शनिवार): सुबह 10 बजे से 11 बजे तक जनसुनवाई। दोपहर 1 बजे आयोग का देहरादून प्रस्थान।

इस संबंध में अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जनसुनवाई का उद्देश्य सभी अभ्यर्थियों, नागरिकों और हितधारकों की बातें सीधे आयोग तक पहुँचाना है। आयोग की जांच को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए अपील की है कि अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर अपनी शिकायतें और सुझाव आयोग के समक्ष रख सकते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें