
भवाली/नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। पुलिस लाइन अल्मोड़ा में कार्यरत कर्मचारी का शव खैरना की खाई में मिला है। सूचना पर पहुंची SDRF टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। और युवक का शव बरामद किया है।
मंगलवार दोपहर भवाली कोतवाली को सूचना मिली कि पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही पोस्ट खैरना से एसडीआरएफ की टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।
टीम को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति रात के समय गहरी खाई में गिर गया था, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई थी। जानकारी मिली कि मृतक का नाम उमेश सिंह कुंवर है और वो पुलिस लाइन अल्मोड़ा में कार्यरत था।
टीम कप्तान ने रेस्क्यू कर्मियों की सुरक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए सावधानीपूर्वक ऑपरेशन चलाकर शव को खाई से बाहर निकाला और विधिक कार्यवाही के लिए पुलिस के सुपुर्द किया।
(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ✍️)








