बेतालघाट निवासी एंबुलेंस चालक का हल्द्वानी रोडवेज के पास मिला शव

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन परिसर में कूड़े के ढेर से उठी बदबू ने सनसनी फैला दी। जब राहगीरों ने पास जाकर देखा तो वहां एक युवक का शव पड़ा था।

मृतक की पहचान मनोज बेलवाल के रूप में हुई, जो बेतालघाट का रहने वाला था और सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय में एम्बुलेंस चालक के पद पर कार्यरत था।

Ad

परिजनों ने बताया कि मनोज मानसिक रूप से बीमार चल रहा था, जिसके कारण वह कही महीनों से ड्यूटी पर नहीं जा रहा था। इलाज के दौरान उसे घर ले जाया गया था, लेकिन कुछ समय से वह घर से भी लापता था।

रविवार की सुबह बदबू फैलने पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल के बाद परिजनों को बुलाया।

परिजन ने पहचान कर बताया कि मनोज को आखिरी बार रोडवेज बस स्टेशन और श्री कालूसिद्ध मंदिर के पास देखे जाने की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
2
+1
2
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें