
नैनीताल प्रेस 15 न्यूज। नैनीताल की मॉलरोड एक बार फिर धंसने के बाद उसे आम ट्रैफिक के लिए बन्द कर दिया गया है। इससे पहले भी इसी से लगा मॉलरोड का एक हिस्सा नैनीझील में समा गया था।
नैनीताल की फेमस मॉलरोड का एक हिस्सा 18 अगस्त 2018 को टूटकर नैनीझील में समा गया था। इसके बाद भी कई बार इस हिस्से के आसपास दरारें देखी गई। सड़क की देखरेख करने वाले लोक निर्माण विभाग ने दरारों में रेत, सीमेंट और डामर लगाकर इतिश्री कर ली।

लगातार दबाव के कारण इस निचली मॉलरोड की स्थिति हमेशा डामाडोल ही रही। प्रशासन इसका अस्थाई और स्थायी समाधान करने की योजना बनाता रहा। मल्लीताल क्षेत्र में ग्रैंड होटल के समीप लोवर मॉलरोड में कुछ जगह दरारें देखने को मिली थी ।
रविवार शाम उस टूटी मॉलरोड के बगल में तल्लीताल की तरफ लगभग 50 फीट लंबी दरारें आ गई। एच.डी.एफ.सी.बैंक के ठीक सामने पुरानी सड़क से धंसा हिस्सा लगभग 8 इंच नीचे चला गया।
प्रत्यक्षदर्शी रोहित कुमार ने बताया कि शाम को सड़क धसने के बाद ट्रैफिक में से एक दोपहिया चालक अनियंत्रित होकर इसकी चपेट में आने से गिर गया। प्रशासन ने निचली मॉलरोड में ट्रैफिक बन्द कर दिया है। आने जाने के लिए अब ऊपरी मॉलरोड का इस्तेमाल किया जा रहा है।
(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ✍️)
