
नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। कैंचीधाम के समीप रेस्टोरेंट गोलीकांड में मुकदमा दर्ज होने के बाद होटल स्वामी ने कोतवाली में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक मैजिस्ट्रेट के सम्मुख पेश किया।
नैनीताल जिले के कैंचींधाम के समीप शुक्रवार देररात एक रेस्टोरेंट में गोली लगने से टैक्सी वाहन चालक 36 वर्षीय आनंद सिंह की मृत्यु हो गई थी। बेतालघाट निवासी मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए होटल स्वामी के विरुद्ध तहरीर दी।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने होटल स्वामी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद होटल स्वामी ने कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया।
शुक्रवार रात रेस्टोरेंट के अंदर एक कमरे में होटल स्वामी रमेश किरौला की रिवाल्वर से चली गोली से बेतालघाट ब्लाक के गडखेत निवासी आनंद सिंह की मौत हो गई थी।
सूचना पर पहुंची भवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कमरे को सील कर दिया था। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। मृतक के छोटे भाई घनश्याम के नहीं पहुंचने के कारण रविवार को उसकी मौजूदगी में शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हो सका। घनश्याम ने होटल के मालिक रमेश किरौला के खिलाफ भवाली कोतवाली में तहरीर सौंपी।
एसपी क्राइम जगदीश चंद्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच टीम का गठन किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी आनंद पुलिस गिरफ्त में आ गया था जिसे न्यायिक मैजिस्ट्रेट के सम्मुख पेश किया गया।
(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)


