Technology tips: वाट्सएप पर भी Photo और video हो सकती है एडिट, जानें ये तरीका

खबर शेयर करें -

Technology tips: Photos and videos can be edited on WhatsApp also: आज के वक्त में शायद ही कोई ऐसा होगा जो सोशल मीडिया की दुनिया से दूर हो। दरअसल, सोशल मीडिया आज के वक्त की जरुरत बनता जा रहा है। कुछ ऐसा ही वाट्सएप के यूजर्स के साथ भी है। यहां हर कोई फोटो, वीडियो और दूसरी फाइल्स शेयर करता है। कई बार फोटो या वीडियो को एडिट करने के बाद वाट्सएप पर भेजना होता है लेकिन जानकारी ना होने का कारण लोग इसे एडिट नहीं कर पाते हैं। आज हम आपको वाट्सएप पर वीडियो-फोटो को क्रॉप करने के साथ ही स्टीकर, टेक्स्ट और फिल्टर के साथ एडिट करने की जानकारी दे रहे हैं।

यह है टेक टिप्सः

  • व्हाट्सएप ओपन करें और नीचे की दिख रहे + के आइकन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उस फोटो या वीडियो को चुनें जिसे एडिट करना है।
  • इसके बाद ऊपर दिख रहे HD के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यदि आप वीडियो के किसी खास हिस्से को क्रॉप करना चाहते हैं तो एचडी वाले बटन के बगल में क्रॉप का आइकन दिखेगा।
  • उस पर क्लिक करके आप फोटो-वीडियो को एडिट कर सकेंगे और रोटेट भी कर सकेंगे।
  • यदि आप किसी फोटो-वीडियो में फिल्टर एड करना चाहते हैं तो फोटो या वीडियो को ऊपर की ओर स्वैप करें।
  • उसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे उनमें से किसी एक पर क्लिक करें।
  • यदि स्टीकर एड करना चाहते हैं तो फोटो-वीडियो को ऊपर की ओर स्वैप करके या फिर क्रॉप के बगल वाले स्टीकर के आइकन पर क्लिक करके स्टीकर एड करें।
  • इसी तरह इमोजी भी एड कर सकते हैं।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं