कक्षा एक से 10वीं तक साथ पढ़े, विजय दिवस पर न्यायमूर्ति ने साझा की कारगिल शहीद महावीर चक्र विजेता मेजर राजेश अधिकारी की यादें

खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा🇮🇳 आज पूरा देश उन वीर सैनानियों को याद कर रहा है जिन्होंने आज ही के दिन 26 जुलाई 1999 को अपने अदम्य साहस से कारगिल में मां भारती के गौरव को बढ़ाया था।

नैनीताल में कारगिल विजय दिवस पर न्यायमूर्ति आलोक मेहरा ने शहीद मेजर राजेश अधिकारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पौधा लगाया। स्कूली दिनों में सहपाठी रहे न्यायमूर्ति ने मेजर के साथ बिताए दिन याद किये। इस दौरान उनके साथ चैयरमैन सरस्वती खेतवाल और एनसीसी कैडेट रहे।

Ad

नैनीताल में कारगिल शहीद महावीर चक्र विजेता मेजर राजेश अधिकारी पार्क में आज सवेरे एनसीसी कैडेटों के साथ आमजन का जमावड़ा देखने को मिला। मौका था 26 जुलाई 1999 कारगिल विजय दिवस का जब रोटरी क्लब के कार्यक्रम में माल्यार्पण के लिए न्यायमूर्ति आलोक मेहरा और चैयरमैन सरस्वती खेतवाल पहुंचे थे।

संयोग की बात ये रही कि जिस शहीद का माल्यार्पण करने न्यायमूर्ति पहुंचे थे, वो कक्षा एक से दसवीं तक नैनीताल के प्रतिष्ठित सैंट जोसफ कॉलेज में उनके साथ ही पढ़े थे।

न्यायमूर्ति ने बताया कि मेजर राजेश खेलकूद के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों का शौक रखते थे। माल्यार्पण और पुष्प अर्पित करने के बाद न्यायमूर्ति और चैयरमैन ने पौधा लगाया। छात्र छात्राओं ने राष्ट्र हित में जोश भरे नारे लगाए। सदस्यों ने शहीदों का आभार जताया कि उनकी वजह से कारगिल पर विजय हुई और हम सभी सुरक्षित हैं।

बताते चलें कि मेजर राजेश सिंह अधिकारी , एमवीसी (25 दिसंबर 1970 – 30 मई 1999), भारतीय सैन्य अधिकारी थे, जो कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए थे। उन्हें युद्ध के मैदान में वीरता के लिए मरणोपरांत दूसरे सर्वोच्च भारतीय सैन्य सम्मान, महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

इस मौके पर रोटरी क्लब के विक्रम सुयाल, शैलेन्द्र साह, गीता साह, जेके शर्मा, सुमित खन्ना, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रिंसिपल बीएस मेहता, अंचल पंत आदि मौजूद रहे।

(🇮🇳नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)

What’s your Reaction?
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें