

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05030/05029 काठगोदाम-ठाकुरनगर-काठगोदाम विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर का संचलन काठगोदाम से 26 मार्च, 2025 बुधवार को तथा ठाकुरनगर से 29 मार्च, 2025 शनिवार को 01 फेरे के लिए करने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05030 काठगोदाम-ठाकुरनगर विशेष गाड़ी 26 मार्च, 2025 बुधवार को काठगोदाम से 10.00 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 10.19 बजे, लालकुआँ से 10.55 बजे, किच्छा से 11.18 बजे, बरेली सिटी से 12.30 बजे, बरेली (उत्तर रेलवे) से 13.20 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 18.10 बजे, गोरखपुर से 23.15 बजे, दूसरे दिन छपरा से 02.10 बजे, बरौनी से 05.20 बजे, कटिहार से 08.50 बजे, कुमेदपुर से 09.40 बजे, एकलाखी से 10.42 बजे, मालदा टाउन से 11.25 बजे, रामपुरहाट से 13.25 बजे, सांईथिया से 13.44 बजे, बोलपुर से 14.37 बजे, बर्द्धमान से 15.42 बजे, बैण्डेल से 17.20 बजे तथा नैहाटी से 17.50 बजे छूटकर ठाकुरनगर 20.40 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 05029 ठाकुरनगर-काठगोदाम विशेष गाड़ी 29 मार्च, 2025 शनिवार को ठाकुरनगर से 10.20 बजे प्रस्थान कर नैहाटी से 13.20 बजे, बैण्डेल से 13.44 बजे, बर्द्धमान से 14.36 बजे, बोलपुर से 15.17 बजे, सांईथिया से 15.50 बजे, रामपुरहाट से 16.22 बजे, मालदा टाउन से 19.00 बजे, एकलाखी से 19.25 बजे, कुमेदपुर से 20.35 बजे, कटिहार से 22.10 बजे, दूसरे दिन बरौनी से 01.10 बजे, छपरा से 05.10 बजे, गोरखपुर से 09.25 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 15.00 बजे, बरेली (उत्तर रेलवे) से 19.55 बजे, बरेली सिटी से 20.07 बजे, किच्छा से 21.00 बजे, लालकुआँ से 21.40 बजे तथा हल्द्वानी से 22.22 बजे छूटकर काठगोदाम 23.15 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 05 तथा शयनयान श्रेणी के 08 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।


