हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। छठ पर्व के अवसर पर रेल यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेनों का संचलन किया है। इन विशेष ट्रेनों में 06 नवम्बर, 2024 को सायं बर्थ/सीट की उपलब्धता निम्नवत है-
– टनकपुर से 13 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 24 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 66 बर्थ उपलब्ध है।
– टनकपुर से 15 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 01 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 95 बर्थ उपलब्ध है।
– टनकपुर से 18 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 23 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 115 बर्थ उपलब्ध है।
– टनकपुर से 20 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 19 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 121 बर्थ उपलब्ध है।
– लालकुआँ से 20 नवम्बर, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआँ-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 52, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 242 एवं शयनयान श्रेणी के 326 बर्थ उपलब्ध है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि यात्रीगण इन विशेष गाड़ियों में बर्थ/सीट आरक्षित कराकर अपनी यात्रा को सुगम एवं सुखद बनाएं।
07 नवम्बर, 2024 को पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से/को 25 विशेष गाड़ियाँ तथा पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से होकर 17 विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी।
छठ पर्व के अवसर पर उत्तराखंड से/को चलाई जा रही विशेष गाड़ियों का विवरण कुछ इस तरह है।
– 07 नवम्बर, 2024 को 05060 लालकुआँ-हावड़ा विशेष गाड़ी, लालकुआँ से 13.35 बजे चलाई जायेगी।
– 07 नवम्बर, 2024 को 09076 काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी, काठगोदाम से 17.30 बजे चलाई जायेगी।
– 07 नवम्बर, 2024 को 09075 मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम विशेष गाड़ी, काठगोदाम 14.30 बजे पहुँचेगी।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिये व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश कराया जा रहा है। प्रमुख स्टेशन पर यात्री होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं, जिसमें उद्घोषणा प्रणाली, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, सिटिंग एरिया, सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है।