तो क्या गौलापार में 10 साल के मासूम की तंत्र मंत्र के चक्कर में हुई हत्या! नहीं मिला सिर और कलाई

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। गौलापार में 10 वर्षीय मासूम अमित मौर्य की निर्मम हत्या ने पुलिस के इकबाल को चुनौती दी है। प्रदर्शन कर रहे परिवार पर बीते रोज लाठियां भांजने वाली हल्द्वानी पुलिस के हाथ फिलहाल हत्यारोपियों तक नहीं पहुंचे हैं।

मंगलवार सुबह पश्चिमी खेड़ा गौलापार स्थित खेत में अमित का शव मिला था। लाश को एक घर के पास आम के बगीचे में दफनाया गया था। मासूम का सिर और दाएं हाथ की कलाई गायब थी।

Ad

इस वारदात ने पूरे इलाके को सहमा दिया है। तीन दिन बाद भी पुलिस बच्चे का सिर और कलाई का सुराग नहीं लगा सकी। लोगों के बीच चर्चा है कि यह सिर्फ हत्या नहीं, बल्कि तंत्र-मंत्र या फिर बड़ा षड्यंत्र हो सकता है।

मृतक मासूम के पिता खूबकरन मौर्य ने भी पुलिस को दी तहरीर में तंत्र मंत्र के चक्कर में अमित की हत्या की बात कही है। उनका कहना है कि आरोपी के परिवार वाले तंत्र विद्या करते हैं। इसी वजह से उन्होंने अमित की हत्या की। पिता ने चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

सवाल उठा रहे हैं कि दिनदहाड़े इतनी निर्मम वारदात को अंजाम देना अकेले किसी एक इंसान के बस की बात नहीं। शक जताया जा रहा है कि इस हत्याकांड में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं।

इधर, अपने लाडले को खोने के बाद से अमित के पिता खूबकरन और मां पुष्पा देवी बदहवास हैं। बीते रोज काठगोदाम थाने और चौकी के बाहर रोती-बिखलती मां इंसाफ के लिए झोली फैलाकर पुलिस के साथ गिड़गिड़ाती नजर आई।

परिवार ने पुलिस के पैरों में गिरकर न्याय की गुहार लगाई। बदले में पुलिस ने पीड़ित परिवार और प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठियां भांजी।

रोते बिलखते मां और बहनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हत्या करने वाला परिवार अमीर और प्रभावशाली है। जिनकी थाने चौकियों में खातिरदारी हो रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
3
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें