

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। नाम में क्या रखा है? जिसे हम गुलाब कहते हैं, किसी अन्य नाम से भी उसकी खुशबू उतनी ही अच्छी आएगी’, महान लेखक विलियम शेक्सपियर के रोमियो और जूलियट नाटक का यह डायलॉग इस खबर के सामने आने के बाद फिर चर्चा में आ गया है।
अब हल्द्वानी की नवाबी रोड का नाम अटल मार्ग और पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम बदलकर गुरु गोवलकर मार्ग हो गया है। इसी तरह हरिद्वार, देहरादून और उधम सिंह नगर जिले में विभिन्न सड़कों के नाम बदले हैं।
उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र के बाद अब उत्तराखंड में भी सड़कों के नाम बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए जनपद हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन जन भावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है। जिससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकें।
बात अगर हल्द्वानी की करें तो इससे पहले पूर्व मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला के कार्यकाल में मुखानी चौराहे का नाम बदलकर परशुराम चौक किया गया था। ऐसे में अब वर्तमान मेयर गजराज सिंह बिष्ट भी हल्द्वानी में छतरी चौराहे का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग करने जा रहे हैं।
ऐसे में अब किस सड़क का नाम कब बदल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। सड़कों के नाम बदलने का यह फैसला हुक्मरानों द्वारा जनभावनाओं के नाम पर लिया जा रहा है लेकिन जनभावना मूलभूत जरूरतों जैसे पेयजल किल्लत, 2023 से जंक खाती HP गैस पाइप लाइन के चालू होने, गड्ढा मुक्त सड़क, जाम के जाम से निपटने जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर भी है। काश ! उसकी भी सुनवाई हो पाती…


