हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी में दिनों दिन बढ़ती आबादी के बीच बीते सालों में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ा है। शराब की लाइसेंसी दुकानों को छोड़ दें तो हल्द्वानी शहर और ग्रामीण इलाकों में आज खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है। वहीं स्मैक और चरस के बाद नशे के इंजेक्शनों की खेप भी शहर में खूब खप रही है।
यह भी देखें : देखिए हल्द्वानी का मुखानी थाना नशा तस्करों का गढ़, पुलिस बेखबर👇🔴👇👇
अब शहर में नशे का इतना बड़ा साम्राज्य कैसे खड़ा हो गया और पुलिस के जिम्मेदारों को भनक तक न लगे, यह संभव नहीं है। ढाई तीन साल का कार्यकाल लेकर बीते सालों में कई पुलिस कप्तान नैनीताल जिले में काबिज हुए लेकिन नशा तस्करों के खिलाफ किसी ने भी प्रभावी एक्शन नहीं लिया।
देहरादून से हल्द्वानी तक सेटिंग में माहिर वर्दीधारी हल्द्वानी और जिले के महत्वपूर्ण थाना चौकियों में काबिज होने में सफल होते रहे और महीने दो महीने में चरस, स्मैक के एक दो सौदागरों को पकड़ कर ड्यूटी होती रही।
नतीजा आज हल्द्वानी शहर ही नहीं बल्कि कुमाऊं के हर छोटे बड़े शहर गांव में रहने वाले भटके युवाओं के लिए नशे की खेप वाया हल्द्वानी होते हुए ही जा रही है।
वर्तमान एसएसपी पीएन मीणा भी कुछ समय से नशे के खिलाफ सख्त मूड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी इस मंशा को वीडियो के जरिए हल्द्वानी और नैनीताल जिले के लोगों को बताया था।
उन्होंने नैनीताल जिले में महत्वपूर्ण थाना चौकियों में काबिज और क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस अधिकारियों से यहां तक कह दिया था कि नशे के खिलाफ अभियान चलाने में भले ही उनकी आत्मा मर चुकी हो लेकिन फिलहाल इस मामले में उनकी आत्मा अभी नहीं मरी है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद हर तरफ एसएसपी की जय जयकार होने लगी। खासकर हल्द्वानी के लोगों को लगा अब नशे के चंगुल में फंसे उनके बच्चे सुधर जाएंगे और नशे के सौदागरों की कमर तोड़ने को हल्द्वानी के विभिन्न थानों में बैठे एसओ मैदान में उतरेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं। उदाहरण के तौर पर आपको बताते हैं कि बीते दिनों प्रेस 15 न्यूज से बातचीत के दौरान हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र निवासी एक बेबस मां ने नशा तस्करों के खिलाफ आवाज बुलन्द की थी।
पीलीकोठी निवासी मां ने आंखों में आंसू और दिल में उम्मीद लेकर बताया था कि पीलीकोठी चौराहे से लेकर पंचायत घर, नीम का पेड़, धानमिल चौराहा, सीएमटी कॉलोनी तक नशे के सौदागर खुलेआम नशा बेच रहे रहे हैं। उनका खुद का बेटा भी नशा तस्करों के शिकंजे में है।
बेबस मां ने प्रेस 15 न्यूज को बताया था कि वो कई बार मुखानी थाना फरियाद लेकर जा चुकी हैं। क्षेत्र के पार्षद से भी अपना दुःख साझा कर चुकी हैं लेकिन किसी ने भी पीलीकोठी के नशा तस्करों के खिलाफ कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया। लेकिन बीते दिनों एसएसपी के वायरल वीडियो को देखकर उन्हें हिम्मत मिली।
नशे के चंगुल में फंसे युवक की इस बेबस मां ने कहा था कि वायरल वीडियो में एसएसपी नशे के खिलाफ सख्त दिखाई दिए हैं उन्हें उम्मीद है कि उनकी बात भी एसएसपी सुनेंगे। और पीलीकोठी से नशा तस्करों का साम्राज्य खत्म होगा।
लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि नशे और नशा तस्करों के खिलाफ बेबस मां की इस बात को मुखानी पुलिस ने अनसुना कर दिया।
आज दिन तक पीलीकोठी में नशा तस्कर बेखौफ नशा खपा रहे हैं। बेबस मां भी कह रही है आखिर सिर्फ विडियो वायरल कर जिले के कप्तान एसएसपी को क्या मिला, जब उनकी पुलिस कुछ सुन ही नहीं रही है।
ऐसा लगा कि नशा तस्करों के खिलाफ हल्द्वानी और लालकुआं के थानों में बैठे एसओ के हाथ बंधे हुए हैं। अब ये हाथ क्यों बंधे हैं , इसका असल जवाब तो आपको जिले के मुखिया ही दे सकते हैं। हालाकि हल्द्वानी के लोग जानते हैं कि आखिर सालों से पुलिस के हाथ नशा तस्करों के गिरेबान में क्यों नहीं पड़ रहे हैं।
बीते दिनों एसएसपी ने छह चौकी प्रभारी समेत 10 वर्दीधारियों को लाइन हाजिर तक कर दिया। जिसके बाद अब हल्द्वानी के बनभूलपूरा इलाके में लंबे समय से नशे का सामान बेचने वालों पर क्षेत्र के थाने के जिम्मेदारों की नींद टूटी है।
हल्द्वानी का बनभूलपुरा थाना क्षेत्र सट्टेबाजी, नशा तस्करों और दूसरी अनैतिक गतिविधियों का गढ़ है। बावजूद इसके इस थाना पुलिस की नजर समाज के दुश्मनों पर यदा कदा ही पड़ती है। यानि यहां सब कुछ मैनेज हो रहा है। अब क्यों मैनेज हो रहा है, इसका जवाब भी जिले के कप्तान से पूछा जाना चाहिए।
नैनीताल जिले के पुलिस कप्तान को यह साफ साफ जिले की जनता को बताना होगा कि क्या वाकई उनके नेतृत्व वाली पुलिस जिले को नशा मुक्त करना चाहती है? क्या महीने दो महीने में एक नशा तस्कर को पकड़कर और मीडिया में गुड वर्क दिखाने भर तक ही पुलिस सीमित रहेगी?
ये सवाल इसलिए क्योंकि जिस तरीके से हल्द्वानी में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई हो रही है, उससे साफ है कि हल्द्वानी के विभिन्न इलाकों में जो नशा तस्कर जमे जमाए हैं उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा। यानि जिनका हफ्ता महीना पानी सेट, उनका सबकुछ सेट।
हल्द्वानी के अधिकतर थानों लेकिन बनभूलपुरा थाना क्षेत्र और मुखानी थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में ऐसे सेटिंग बाज नशा तस्कर खुलेआम नशा बेचते देखे जा सकते हैं। चाहे कितनी मर्जी पुलिस की आंख खोलने वाली खबरें दिखा दो, पुलिस की नींद नहीं टूटती क्योंकि सब मैनेज है, जनता भी जानती है।
अब आज की खबर पर भी नजर डालिए। 02 नशे के तस्करों को 1440 नशीले कैप्सूल एवं 5100 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों बनभूलपुरा के रहने वाले हैं।
नैनीताल रोड पर नगर निगम के इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प के पास शान्ति नगर जाने वाली गली के पास एक युवक जैनुल आबदीन उर्फ अरमान को 480 नशीले कैप्सूल व 600 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये युवक से पता चला कि नशीली सामग्री बनभूलपुरा लाइन नंबर 7 निवासी इकराम बेचता है।
पुलिस पूछताछ में इकराम नाम के व्यक्ति की मोमबत्ती की दुकान की चेकिंग करने पर 5460 नशीले कैप्सूल व गोलियां बरामद कर गिरफ्तार किया है।
पूछताछ पर बताया कि नशीली गोलियां एवं कैप्सूल ठाकुर द्वारा मुरादाबाद से लेकर हल्द्वानी में अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु बेचता हूं।
आरोपी की पहचान
जैनुल आब्दीन पुत्र मोहम्मद उस्मान उम्र 25 वर्ष निवासी-इन्द्रानगर बडी मस्जिद के पास बनभूलपुरा
बरामद नशे की खेप
600 गोली ALPIF-0-5 (Alprazolam Tabletes I-P-05Mg)
जव 480 कैप्सूल Pyeevon spas plus (Dicyclomine HCl& Acetaminophen Capsules)
आरोपी की पहचान
मोहम्मद इकराम पुत्र अब्दुल मनान निवासी लाइन नंबर 07 , सुनहरी मस्जिद की पूर्वी गली थाना बनभूलपुरा
बरामद नशे की खेप
5460 कैप्सूल एवं गोलियां
04 डिब्बो में 960 कैप्सूल pyeevon plus (dicyclomine HCl tramadol HCl acetaminophen)
15 डिब्बो मे 4500 गोलियां ।alrif-0.5mg (alprqzolom tablets ip 0-5 mg)