जागेश्वर धाम में 16 जुलाई से 15 अगस्त तक श्रावणी मेला, भंडारे में मोमो, चाऊमीन, जंक फूड बैन

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा, प्रेस 15 न्यूज। बाबा भोलेनाथ के पावन जागेश्वर धाम में इस बार 16 जुलाई से 15 अगस्त तक श्रावणी मेला लगने जा रहा है। ऐसे में स्थानीय भक्तों के साथ साथ देश दुनिया में बाबा भोले के भक्त जागेश्वर धाम पहुंचेंगे।

इस दौरान यहां आने वाले भक्तों की पेट पूजा के लिए भंडारों का आयोजन किया जाता है। श्रद्धा से भरे लोग हर साल यहां भंडारे के माध्यम से प्रसाद वितरण करते हैं। लेकिन कुछ सालों से देखने में आया है कि पारम्परिक प्रसाद के अलावा जंक फूड जैसे चाऊमीन, मोमो, थोपा समेत अन्य खाद्य पदार्थ भी बांटे जा रहे हैं।

Ad

जिसका क्षेत्र के व्यापारी और स्थानीय लोग विरोध भी कर रहे थे। ऐसे में इस बार मंदिर समिति ने भंडारा लगाने वालों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी कर दी है। तय हुआ कि इस बार बाबा के धाम में लगने वाले भंडारे जंक फूड से दूर रहेंगे। यहां परंपरागत आलू, पूरी, सब्जी, हलवा का प्रसाद ही बंटेगा।

सोमवार को जागेश्वर में हुई बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार बरखा जलाल और मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नवीन भट्ट ने की।

इस दौरान मंदिर समिति ने बताया कि श्रावणी मेले में हर रोज लगने वाले भंडारों को लेकर मंदिर समिति के पास बुकिंग फुल हो गई है। बैठक में पुजारी प्रतिनिधि नवीन चंद्र भट्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट, दयाल पांडे, विजय कुमार, शेखर भट्ट, हिमांशु भट्ट, पूर्व प्रधान हरिमोहन भट्ट, बबलू प्रसाद, बालम भट्ट थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें