

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी की दिनों दिन बढ़ती आबादी के बीच यहां असामाजिक तत्वों और अपराधी मानसिकता का बोलबाला भी हो गया है। इन्हें न तो पुलिस का खौफ है और न ही किसी की परवाह…
इस बीच शहर के निलियम कॉलोनी क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने एक बार फिर पुलिस को सलामी देते अपराधियों की करतूत को बेपर्दा किया है।
नीलियम कॉलोनी में एक सात वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की वारदात सामने आई है। बुधवार सुबह बच्ची खेत में बेहोशी की हालत में मिली, जिससे इलाके में हर कोई सन्न रहा गया।
सूचना पर टीपी नगर चौकी पुलिस, फोरेंसिक विशेषज्ञ और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की।
पुलिस ने पीड़िता और उसकी मां से थाने में पूछताछ शुरू की है। बच्ची की मां ने बताया कि वह रात को अपनी बेटी के साथ सोई थीं, लेकिन सुबह उठने पर बच्ची बिस्तर से गायब मिली। पीड़िता के मुंह और शरीर पर चोट के निशान हैं।
बच्ची का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का निवासी है और वर्तमान में हल्द्वानी की नीलियम कॉलोनी में रहकर खेती का कार्य करता है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश जारी है।




