

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में अवैध गैस रिफिलिंग का गढ़ माने जाने वाले बनभूलपुरा क्षेत्र में लंबे समय बाद सरकारी मशीनरी ने दस्तक दी। यहां उजाला नगर क्षेत्र के एक गोदाम में 19 घरेलू सिलिंडर मिले जिनमें दो एचपी और 17 भारत के हैं।

सवाल यह है कि क्या बनभूलपुरा पुलिस की शह के बगैर बनभूलपुरा क्षेत्र में चलने वाला ये गोरखधंधा संभव है? क्या यह संभव है कि स्मैक, चरस, सट्टे की खबर देने वाले मुखबिर तंत्र ने घरेलू गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग की सूचना बनभूलपुरा थाने में न दी हो?
अगर ऐसा नहीं है तो फिर क्यों बनभूलपुरा थाना पुलिस ने क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे इस खेल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की?
क्यों बनभूलपुरा क्षेत्र में नियम तोड़ते लोग बहुतायत नजर आते हैं? क्यों यहां अधिकतर वाहन सवार हेलमेट नहीं पहनने को अपना अधिकार समझते हैं? क्या पुलिस और सीपीयू बाकी शहर के लिए अलग और बनभूलपुरा के लिए अलग है? क्यों सट्टे, स्मैक, नशे के इंजेक्शन के सौदागर बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में फलफूल रहे हैं?
ऐसे तमाम सवाल हैं जिनका जवाब नैनीताल पुलिस की तरफ से न मिलना ही बनभूलपुरा क्षेत्र समेत पूरी हल्द्वानी को अराजकता का गढ़ बना रहा है। लेकिन ये कृपा बनभूलपुरा थाने के जिम्मेदार वर्दीधारियों पर क्यों बरसती है, ये भी पूरा शहर जानता है।
ऐसे में बनभूलपुरा क्षेत्र के समाजसेवियों की ये जिम्मेदारी बनती है कि पुलिस और असामाजिक तत्वों के इस खेल के खिलाफ आवाज बुलन्द करें ताकि कुछ लोगों की वजह से पूरे क्षेत्र और क्षेत्रवासियों की बदनामी न हो।
बतौर उपजिलाधिकारी हल्द्वानी में चार्ज संभालने के बाद मंगलवार शाम पीसीएस राहुल शाह दल बल के साथ बनभूलपुरा क्षेत्र में पहुंचे।
यहां एक गोदाम में लंबे समय से अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग की जा रही थी। मौके से 19 घरेलू गैस सिलेंडर (दो एचपी और 17 भारत), एक इलेक्ट्रिक मोटर, रिफिलिंग मशीन और अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं। एलपीजी सिलेंडरों का अवैध रूप से व्यावसायिक उद्देश्यों हेतु उपयोग किया जा रहा था।
इस प्रकार की गतिविधियां न केवल सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न करती हैं बल्कि कानूनन भी दंडनीय अपराध हैं।
उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह की मानें तो अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी तरह की लापरवाही या गैर-कानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उपजिलाधिकारी हल्द्वानी ने आम जनता से अपील की है कि ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल प्रशासन को दें, जिससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
इस दौरान पूर्ति निरीक्षक हल्द्वानी राहुल डांगी, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, तहसीलदार लालकुआं कुलदीप पाण्डे, राजस्व उप निरीक्षक नीरज चौहान सहित नगर निगम, राजस्व, पुलिस की टीम शामिल रही। आवश्यक वस्तु अधिनियम धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
उप जिलाधिकारी के मुताबिक, प्रशासन भविष्य में भी इसी प्रकार सघन निगरानी और छापेमारी कर जनसुरक्षा सुनिश्चित करता रहेगा।
इन सबके के बीच बड़ा सवाल अब भी यही कि क्या बनभूलपुरा पुलिस अपने कार्यक्षेत्र को असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ अपना फर्ज निभाएगी?



