
नई दिल्ली, प्रेस 15 न्यूज। जून 2024 में होने वाली UGC NET की परीक्षा 21 अगस्त से 5 सितंबर तक करवाई गई थी। वहीं अब दिसंबर में होने वाली दूसरी बार की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया। यह परीक्षा एक से 19 जनवरी तक कंप्यूटर आधारित होगी। उम्मीदवार 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन और 11 दिसंबर तक फीस जमा करा सकते हैं।
 
आवेदनपत्र में 12-13 दिसंबर तक संशोधन किया जा सकता है। उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in की वेबसाइट पर जाकर आवेदन का ब्योरा देख सकते हैं। इस बार 85 विषयों में यह परीक्षा होगी।
फीस जमा करवाने की तिथि 11 दिसंबर और ऑनलाइन आवेदन में सुधार 12-13 दिसंबर तक कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 1,150 ₹ और जनरल इडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल के उम्मीदवारों को 600 ₹ और एससी, एसटी, पीडब्लयूडी और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को 325 ₹ शुल्क देना होगा।
यूजीसी नेट पास करने वाले अभ्यर्थी देश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के साथ साथ जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) पाने के लिए योग्य हो जाते हैं।
इस बार यूजीसी नेट के दिसंबर में होने जा रही परीक्षा में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इस बार चार साल का ग्रेजुएशन करने वाले भी नेट का एग्जाम दे सकेंगे।
परीक्षा पास करने के बाद वह पीएचडी और फेलोशिप के लिए योग्य हो सकेंगे। हालाकि अभी देश की कुछ ही यूनिवर्सिटीज में चार साल के ग्रेजुएट कोर्स उपलब्ध हैं। इन्हें इंटीग्रेटेड बैचलर कोर्स कहा जाता है। ऐसे में अभी ज्यादातर विद्यार्थी तीन साल का ग्रेजुएशन ही कर रहे हैं।
बताते चलें कि अब देश भर में पीएचडी की एलिजिबिलिटी के लिए भी NET के स्कोर को मान्य कर दिया गया है। इसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी।
28 मार्च 2024 को UGC ने अपने नोटिफिकेशन में भी कहा कि देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में पीएचडी करने के लिए कैंडिडेट्स को कई एंट्रेंस एग्जाम पास करने होते हैं। ऐसे में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत पीएचडी के लिए एक नेशनल एंट्रेंस एग्जाम लागू करने का निर्णय लिया गया है।
 
 
 

 
						








