हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। ये कलयुग का ही असर है कि जिस चंदन के पेड़ में सांप लिपटे रहने की बात कही जाती थी , आज उस चंदन के पेड़ में इंसानी सांप लिपटने को बेताब हैं। हालाकि चंदन तस्करों की ये कहानी पुरानी है लेकिन जो खबर हम आपको बता रहे हैं ये बिल्कुल ताजी है।
तीन दिन पहले एक अक्टूबर को भीमताल के गांव बानना निवासी हरीश चन्द्र बेलवाल पुत्र स्व. घनानन्द बेलवाल ने थाना हल्द्वानी पर तहरीर दी कि अज्ञात चोर उनके फर्नीचर मार्ट कालाढूंगी रोड स्थित कैंपस से चन्दन का पेड़ काटकर ले उड़े हैं। जाहिर सी बात है कि चंदन जैसा बेशकीमती पेड़ आपके घर आंगन में उगा हो और कोई उसे काट ले जाए तो झटका तो लगेगा ही।
तहरीर के आधार पर थाना हल्द्वानी पर मुकदमा एफआईआर न0-351/24 धारा 305 (1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
मामले में पुलिस ने तीन अक्टूबर को एक युवक को जलालशाह की मजार के पीछे खाली मैदान में रेल की पटरी के पास से मय चोरी के चन्दन के पेड के 02 गिल्टों और 01 लकडी के टुकडे के साथ गिरफ्तार किया है। जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
आरोपी की पहचान 19 साल के अलीबाग उर्फ समीर उर्फ चवन्नी पुत्र अनुक्ष उर्फ कुन्टल निवासी ग्राम हरदुआ थाना रीठी जिला कटनी मध्य प्रदेश के तौर पर हुई है।