
नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। नैनीताल में रविवार का दिन पर्यावरण प्रेमियों ने यादगार बना दिया। बारिश के बीच घरों से निकले पर्यावरण प्रेमियों ने पौधरोपण कर प्रकृति की तरफ अपनी अहम जिम्मेदारी निभाई है। शहर में ‘रात की रानी’, आईवी हाइड्रा की बेल, बांज, किलमोडा, घिंघारू आदि के पौधे लगाए।
नैनीताल में आज का दिन पर्यावरण और वातावरण के लिए बेहद सुखद रहा। जहां एक तरफ मिशन मेरा पहाड़ के सदस्यों ने ‘रात की रानी'(नाईट जैसमीन)और आईवी हाइड्रा की बेल लगाई।

इन पौधों को लगाने का मकसद शहर में चारों तरफ सुगंध फैलाना रहा। इस पौधे के फूल आने के बाद रात को वातावरण अत्यंत सुखदायक खुशबू से भर जाता है। मॉल रोड में दूसरी बार हुए इस पौधारोपण कार्यक्रम में सदस्यों ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा महक देने के स्थान पर पौधे लगाए और बेल वाले पौंधों से गेट बनाने की पहल की है।
मॉल रोड में हुए पौधरोपण में नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, गजाला कमाल, रवि फर्त्याल, राजू परगाई, नरेंद्र सिंह बिष्ट, राजीव नागया, भावना रावत, ईश्वरी जोशी, बीना शर्मा, राहुल कुमार, धीरज आर्या, मोहित, वन दरोगा विमला नगरकोटी के साथ वनकर्मी राजेन्द्र वर्मा, नारायण चंद्र, मनीष कुमार, मंनोज शाही, रजत कुमार, नंदन सिंह दानु आदि मौजूद रहे।
इसके साथ ही पर्यावरण और बंदर लंगूर आदि को शहरों से दूर रोकने के लिए बिड़ला विद्या मंदिर के नीचे पिछले वर्षों में हुए भूस्खलन के स्थान में पर्यावरण प्रेमियों ने लगभग 700 पौधे लगाए।
इसमें, बांज, पुतली, तिलोंज, अंगु, तिमूर, किल्मोड़ा, घिंघारू, रिंगाल के पौधे लगाए। इस दौरान योगेश साह, किशोर ढैला,भूपेंद्र बिष्ट, तेनजिंग, गौरी राणा, राम भाई, पान सिंह ढैला, रोहित गौढ़, कुन्नू भोटिया, पिंकी भोटिया, विक्की कुमार, सौरभ रावत, पुजारी, सूरज आर्या, संदीप चौहान, करन चन्द्रा, गौरव आर्या, प्रदीप आर्या, पंकज बिष्ट, गोपाल, टस्सी भोटिया, दीपू भोटिया, पप्पू के अलावा तिब्बती महिलाओं और भोटिया समुदाय की महिलाओं ने साथ निभाया।
(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ✍️)
