
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी के मोटाहल्दू क्षेत्र के किशनपुर सकुलिया के बकुलिया गांव के दो परिवारों की खुशी एक पल में मातम में बदल गई। गौला नदी में नहाने गए दो अंकित भौर्याल (15) और कृष दानू गौला नदी की डूब गए। बुधवार सुबह जब दोनों के शव नदी से बरामद हुए तो पूरे गांव में कोहराम मच गया।
दोनों छात्र मोटाहल्दू के एक निजी स्कूल में 9वीं और 10वीं पढ़ते थे। मंगलवार की शाम दोनों गौला नदी में नहाने गए थे। देर रात तक जब दोनों घर नहीं लौटे तो परिवार वालों की चिंता बढ़ गई। ग्रामीणों ने मिलकर रातभर उन्हें ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

बुधवार सुबह जब नदी किनारे उनके कपड़े मिले तो उम्मीद टूटने लगी। प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया और कुछ ही देर में दोनों के शव नदी से बाहर निकाले गए।
दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में सन्नाटा पसरा है। लोगों का कहना है कि अंकित और कृष हमेशा साथ रहते थे, और अब साथ ही दुनिया से चले गए। इस हृदयविदारक घटना ने इलाके में गहरा शोक पसर गया है।

