दुखद: चेतावनी बोर्ड को किया दरकिनार, भीमताल के पास मूसाताल में डूबे दो एयरफोर्स कर्मी

Ad
खबर शेयर करें -

भीमताल, प्रेस 15 न्यूज। भीमताल के मूसाताल में डूबने से वायुसेना में तैनात दो कर्मचारियों की मौत हो गई। सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। दोनों के शवों को निकाल पोस्टमार्टम तैयारी की जा रही है। दोनों पठानकोट पंजाब के रहने वाले थे।

भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत चाफी के मुसाताल क्षेत्र में गुरुवार सुबह 8 पर्यटक घूमने आये थे, जिसमें से चार युवक व चार युवती थी। चारों युवक पठानकोट पंजाब के बताए जा रहे हैं।

Ad

सीओ प्रमोद शाह के अनुसार, युवकों को पहचान प्रिंस यादव और साहिल के तौर पर हुई। दोनों जैसे ही तालाब में नहाने के लिए उतरे तो अचानक डूबने लगे। इनके साथ आए साथियों ने शोर मचाया लेकिन यह दोनों युवक को नहीं बचा सके। सूचना के बाद मौके पर पुलिस व स्थानीय लोग पहुँचे और शव को तालाब से निकला गया।

पुलिस द्वारा पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। पहले भी इस क्षेत्र में कई लोगो की डूबने से मौत हुई है जिसके बाद स्थानों पर पुलिस द्वारा चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं फिर भी पर्यटक चेतावनी बोर्ड की अनदेखी करते हैं और खतरनाक क्षेत्रों में तैरने पहुँच जाते हैं जिस कारण ऐसी दुखद घटनाएं हो रही है।

(वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
1
Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें