
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के शोर के बीच गौलापार क्षेत्र से दुखद खबर सामने आई है। हाल ही में पंचायत चुनाव में मिली जीत की खुशी उस समय मातम में बदल गई, जब बीडीसी सदस्य गंगा बिष्ट के पति का सड़क हादसे में निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार, गौलापार के दौलतपुर निवासी 57 वर्षीय दीवान सिंह बीते दिन अपनी ई-स्कूटी से पंचायत क्षेत्र में ग्रामीणों से मिलने निकले थे। वे अपनी पत्नी की जीत के बाद लोगों का आभार व्यक्त कर रहे थे। शाम को सब्जी लेने बाजार जाते समय रास्ते में अचानक एक मासूम बच्चे को बचाने के प्रयास में उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई।

हादसे में दीवान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। खुशी का माहौल चंद पलों में मातम में बदल गया।
