(दुखद) हल्द्वानी: रामपुर रोड और चोरगलिया रोड पर हादसा, दो कारें खाक, स्कूटी सवार दो सहेलियों का छूटा साथ

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। उत्तराखंड की सड़कों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ज्यादातर हादसे तेज रफ्तार की वजह से हो रहे हैं।

रविवार सुबह दो हादसों की खबर ने सबको झकझोर दिया। एक हादसा चोरगलिया रोड पर गांव प्रतापपुर के पास हुआ जिसमें दो कार UK05E 0930 और UP32MJ9754 आमने सामने भिड़ गईं।

हादसे में कार सवार 03 बच्चों समेत 06 लोग घायल हुए। जबकि एक की मौत हुई है। कार पूरी तरह से खाक हो गई। मौके में एसडीएम और पुलिस बल पहुंचकर जानकारी ली। सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया है।

एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि मृतक की पहचान पिथौरागढ़ निवासी पुष्कर के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान लखीमपुर निवासी एक ही परिवार के शुभी (3), सूरज (5), अनन्या (16), रीता (28), विकास (35), मयंक के तौर पर हुई है।

वहीं, रविवार सुबह रामपुर रोड पर दूसरे दर्दनाक हादसे की भी खबर आई। बिहारी पेट्रोल पंप के पास स्कूटी और रोडवेज बस की टक्कर में स्कूटी सवार भावना जोशी की मौत हो गई, जबकि उसकी साथी आंचल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 9.45 बजे पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना मिली कि बिहारी पेट्रोल पंप के समीप रोडवेज बस UK07 PA 5115 और स्कूटी UK04 T3323 के बीच भिड़ंत हो गई है।

हादसे में घायल स्कूटी सवार की पहचान भावना जोशी, निवासी मानपुर पश्चिम और आंचल सिंह, निवासी देवलचौड़ खाम के रूप में हुई।

दोनों घायलों को आसपास के लोगों ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान भावना जोशी ने दम तोड़ दिया। आंचल सिंह का उपचार चल रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
2
Ad Ad Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें