
Uttarakhand Crime News:Tragic: A decomposed body was found behind the Kalusiddha temple.
देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। सोमवार सुबह एक बार फिर दुखद खबर सामने आई। जौलीग्रांट थानो वन रेंज के अंतर्गत कालूसिद्ध मंदिर के पीछे सौंग नदी में सोमवार सुबह एक सड़ा-गला शव बरामद किया गया। स्थानीय लोग जब सौंग नदी के पास लकड़ियां बीनने गए तो उन्हें काफी दुर्गंध महसूस हुई, उन्होंने पास जाकर देखा तो वहां पर एक सड़ी-गली लाश पड़ी हुई है। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी गई।
बीडीसी सदस्य पंकज रावत ने कहा कि पास जाकर देखने से पता चल रहा है कि शव काफी पुराना है। संभावना है कि 15-16 सितंबर को सौंग नदी में उफान आने से देहरादून में आपदा आई थी तो उस वक्त यह शव कहीं से बहकर यहां आया होगा। लाश किसी बुजुर्ग की लग रही है।
फिलहाल पुलिस और वन विभाग के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।









