राहत: (हल्द्वानी) 60 मजदूरों ने 04 दिन में वैली ब्रिज के पेंच कसकर यातायात किया सुचारू, खर्च हुए 7 लाख

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी से पहाड़ को जोड़ने वाला काठगोदाम – कलसिया वैली ब्रिज आखिरकार यातायात के लिए खुल ही गया।

19 मार्च से मेंटिनेंस के चलते बंद पड़े इस पुल को 25 मार्च तक बंद रखने का फैसला एनएच के अधिकारियों ने लिया था। लेकिन तय समय से पहले शनिवार देर शाम टेस्टिंग के बाद से पुल को खोल दिया गया। जिसके बाद वाहन सवारों ने राहत की सांस ली।

दरअसल, काठगोदाम वैली ब्रिज 70 नट बोल्ट और क्रैश बेरियर बीते दिनों चोरी हो गए और कुछ ढीले होकर गिर गए।

ऐसे में जिम्मेदार विभाग के अधिकारी आननफानन में जागे और पर्यटन सीजन की शुरुआत में ही पुल को मरम्मत के लिए 25 मार्च तक बंद करने का जवाब दे दिया। जिसके बाद पहले दिन से ही नैनीताल रोड जाम से कराह उठी। असल में कराहे तो वो लोग जो किसी न किसी वजह से घर से निकले थे।

जाम की वजह से कितने ही बीमारों ने दर्द झेला। न जाने कितनों की ट्रेन छूटी और न जाने कितने लोग समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचे लेकिन सिस्टम में काबिज लोगों को इससे फर्क नहीं पड़ा। आम जनता ही तो है किसी वीवीआईपी का दौरा थोड़े ही है जो दिनरात काम करके पुल को दुरस्त कर देंगे।

सोचिए नैनीताल रोड पर जिस जगह वैली ब्रिज बना हुआ है, उससे चार कदम पर मल्ला काठगोदाम की पुलिस चौकी है। यहां दो पहिया और चौपहिया वाहन सवारों और ट्रक ड्राइवरों का चालान काटने को हमेशा पुलिस तत्पर खड़ी रहती है। लेकिन जो मजाल कभी किसी पुलिस या पुलिस के किसी मुखबिर की नजर पुल के नट बोल्ट चोरने वाले अराजक पर पड़ी हो।

जाम की खबरें जब मीडिया की सुर्खियां बनी तो शासन प्रशासन भी चेता और अधिकारी सड़क पर निकले।आखिरकार चार दिन में पुल को दुरस्त कर दिया गया। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, पुल के नट बोल्ट कसने और मेंटिनेंस में सात लाख का खर्च आया है।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
2
Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें