हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। आखिरकार गौलापार, चोरगलिया, सितारगंज, नानकमत्ता, टनकपुर वालों को बड़ी राहत मिल ही गई। 13 सितंबर की शाम से बंद हल्द्वानी के गौला पुल पर यातायात रविवार शाम से शुरू हो गया है। जिससे बड़ी आबादी ने राहत की सांस ली।
हालाकि अभी गौलापार से आने वाले वाहन को शनि बाजार इंद्रा नगर से होते हुए जाना पड़ रहा है। रेलवे क्रॉसिंग से आगे वाली सड़क धंसने के कारण इस पर हल्द्वानी से केवल दोपहिया वाहनों को ही जाने दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : जिसका डर था वही हुआ, जवाब दे गया हल्द्वानी का गौला पुल
बताते चलें कि बीते 11 सितंबर से हुई बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया था। ऐसे में जिले की कई सड़कों पर यातायात ठप हो गया था। कुछ ही घंटों के बाद जिसका डर था वही हो गया। गौला पुल की अप्रोच रोड टूट गई और एक बार फिर एनएचआई समेत विभिन्न सरकारी विभागों और उनके जिम्मेदारों की कार्यशैली की पोल भी खुल गई। इससे पहले साल 2021 में भी गौला पुल का एक हिस्सा ढह गया था।
यह भी पढ़ें: सारा ठीकरा बारिश पर फोड़िए! गौला और काठगोदाम पुल के नीचे घोड़ा खच्चर गिरोह पर आंखें मूंदिए
13 सितंबर 2024 की शाम से प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि और डगमगाते गौला पुल को देखते हुए इस पर यातायात रोक दिया था। जिसके बाद गौलापार, चोरगलिया, सितारगंज, नानकमत्ता, टनकपुर क्षेत्र में रहने वालों की मुश्किलें बढ़ गई थीं। 15 से 20 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर लोगों को काठगोदाम पुल से आने जाने को मजबूर होना पड़ा था।
गौला नदी के उफान पर होने से रेलवे पटरी, चोरगलिया रोड और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को भी नुकसान पहुंचा। जिसके बाद शासन प्रशासन में हलचल बढ़ गई थी। और गौला पुल समेत दूसरे प्रभावित प्रोजेक्ट्स को सुधारने के लिए युद्धस्तर पर कार्य शुरू हुआ।
यह भी देखें : कैसे हल्द्वानी की बेटियों ने कमाल कर दिया, अब उत्तराखंड में लागू होगा सुरक्षा प्लान