
Job Indian Railway : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड (IRFC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती की आधिकारिक घोषणा की है।
इस भर्ती में मैनेजर, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर और जनरल मैनेजर जैसे पदों को भरा जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 20 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। इस तिथि के बाद भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
पहले आप IRFC की आधिकारिक वेबसाइट www.irfc.co.in पर जाएं।
भर्ती अनुभाग में जाकर विज्ञापन डाउनलोड करें और निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
आवेदन पत्र को प्रिंट करके सही जानकारी भरें।
आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों को संलग्न करें।
पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र को निर्धारित पते पर 20 मार्च 2025 तक भेज दें।
यदि आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो अपना आवेदन इस पते पर भेजें:
जीएम (एचआर एंड एडमिन),
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन,
यूजी फर्स्ट फ्लोर, ईस्ट टॉवर,
एनबीसीसी प्लेन, भीष्म पितामह मार्ग,
लोधी रोड, प्रगति विहार,
नई दिल्ली – 110003
आवेदन की छंटनी: प्राप्त आवेदनों की जांच की जाएगी और योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
लिखित परीक्षा/साक्षात्कार: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा या सीधे साक्षात्कार के लिए बुलाया जा सकता है।
दस्तावेज सत्यापन: अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
क्या होनी चाहिए उम्मीदवार योग्यता
ग्रुप जनरल मैनेजर (आईटी) के लिए उम्मीदवार के पास बी.ई/बी.टेक (कंप्यूटर साइंस/आईटी)/एमसीए/एमबीए की डिग्री होनी चाहिए और 20 वर्षों का कार्य अनुभव अनिवार्य है।
मैनेजर (फाइनेंस) के लिए सीए/सीएमए/एमबीए (फाइनेंस) के साथ 5 वर्षों का कार्य अनुभव अनिवार्य है।
मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रबंधन (मैनेजमेंट) या संबंधित क्षेत्र में डिग्री होनी चाहिए।
एडिशनल जनरल मैनेजर (फाइनेंस) के लिए सीए/सीएमए/एमबीए (फाइनेंस) की डिग्री आवश्यक है और 14 वर्षों का कार्य अनुभव होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु सीमा अलग-अलग पदों के अनुसार निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट दी जाएगी।
पीआरओ पद के लिए जनसंपर्क (Public Relations) या जनसंचार (Mass Communication) में डिग्री अनिवार्य है।
इन पदों पर होनी है भर्ती
ग्रुप जनरल मैनेजर (आईटी) पद 01 सैलरी 1,20,000 – 2,80,000
एडिशनल जनरल मैनेजर (फाइनेंस) पद 02
सैलरी 90,000 – 2,40,000
एडिशनल जनरल मैनेजर (फाइनेंस – आंतरिक लेखा) पद 01 सैलरी 90,000 – 2,40,000
मैनेजर (फाइनेंस) पद 03 सैलरी 60,000 – 1,80,000
मैनेजर (आईटी) पद 01 सैलरी 60,000 – 1,80,000
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) पद 01 सैलरी 70,000 – 2,00,000
