Job News: BOB में 2500 पदों पर भर्ती, स्नातक हैं तो मौका न गंवाएं

खबर शेयर करें -

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की ओर से लोकेशन बिजनेस ऑफिसर (LBO) भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 3 अगस्त 2025 को समाप्त हो रही है। ऐसे में इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी जल्द से जल्द बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

इस भर्ती में कुल 2500 पदों को भरा जाना है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल होंगे।

Ad

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। बैंकिंग, फाइनेंस या सेल्स फील्ड में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया में सबसे पहले योग्य आवेदकों की स्क्रीनिंग या शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। इसके बाद ऑब्जेक्टिव टाइप लिखित परीक्षा आयोजित होगी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल चयन होगा।

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 ₹ और SC/ST/PwD वर्ग के लिए 100 ₹ आवेदन शुल्क है। फीस ऑनलाइन जमा होगी।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें