हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। एक बार फिर उत्तराखंड की क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल ने सशक्त भू कानून और मूल निवास को लेकर हल्द्वानी में गर्जना की। तांडव रैली पार्ट 2 के नाम से आज हल्द्वानी में यूकेडी के सैकड़ों समर्थक, कार्यकर्ता एकजुट हुए। इस दौरान कुसुमखेड़ा चौराहे से कालाढूंगी रोड होते हुए कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के कैंप कार्यालय तक रैली निकाली गई।
देखें वीडियो : उत्तराखंड बचाने को गरजी UKD
इस दौरान बड़ी संख्या में मातृशक्ति मौजूद रही। रैली में भगवान शिव का ताण्डव और छोलिया नृत्य ने जोश भर दिया। इस अवसर पर हल्द्वानी, काशीपुर, किच्छा, भीमताल लालकुआं क्षेत्र से लोगों ने रैली में प्रतिभाग किया।
रैली संयोजक भुवन चंद्र जोशी ने कहा कि आज उत्तराखंड में सरकार ऐसे प्रावधान ला रही हैं जिससे उत्तराखंड में देश के बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्ति भी एक साल निवास के बाद स्थाई निवासी बन जा रहे हैं जिससे उत्तराखंड के मूल निवासियों का हक छीना जा रहा है। आज उत्तराखंड को 1950 से पहले से रहने वाले निवासियों को ही मूल निवासी माना जाय जो कि उनका संवैधानिक अधिकार है।
एडवोकेट मोहन कांडपाल ने कहा कि उत्तराखंड में हिमाचल की तर्ज पर सशक्त भू कानून लागू होना चाहिए जिससे उत्तराखंड के स्थानीय लोगों की जमीन बाहरी लोगों द्वारा खरीदी जारी है, उस पर भी सख्त रोक लगनी चाहिए जिससे उत्तराखंड के निवासियों को उनके पितृ भूमि बढ़ाने का मौका मिलेगा
एडवोकेट गोविंद गस्याल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में छुट्टी और चतुर्थ श्रेणियां के पदों को उत्तराखंड के मूल निवासियों से ही भरा जाना चाहिए।
पूर्व पार्षद रवि वाल्मीकि ने कहा कि आज उत्तराखंड में जो स्थिति है उसके लिए पूर्ववर्ती सरकार और वर्तमान सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है और सरकार को इस रैली के माध्यम से हम आगाह करने चाहते हैं कि उत्तराखंड की वर्तमान स्थिति को बदलने के लिए सख्त भू कानून और मूल निवास लागू होना चाहिए ।
कुमाऊं आयुक्त और माननीय मुख्यमंत्री के सचिव को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान समय में उत्तराखंड में सशक्त भू कानून और मूल निवास की बेहद जरूरत है। हमें उत्तराखंड को बचाने के लिए जल्द से जल्द एक सशक्त भू कानून और मूल निवास चाहिए।
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने उत्तराखंड क्रांति दल के ज्ञापन को लेते हुए कहा कि वर्तमान समय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भू कानून और मूल निवास को लेकर गंभीर हैं। ऐसे में आमजन के जो भी सुझाव हैं, उन्हें शासन तक पहुंचाया जाएगा।
कुमाऊं आयुक्त ने कहा कि यूकेडी के ज्ञापन में जो भी बातें कही गई हैं उन्हें शासन तक पहुंचाया जाएगा।
इस मौके पर उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता भुवन जोशी, एडवोकेट मोहन कांडपाल, शिव सिंह रावत, रवि वाल्मीकि, उत्तम बिष्ट, मनोज सिंह नेगी, इंद्र सिंह मनराल, एनडी तिवारी, दिनेश नौटियाल, सुरेश जोशी, मदन सिंह मेर, एडवोकेट प्रकाश जोशी, सूरज पांडे, जगत सिंह डोभाल, चन्द्रशेखर भट्ट, भावना मेहरा, नन्दी पचवारी, कैप्टन एम सी तिवारी, शिव सिंह रावत, बृजमोहन सिज़वाली, दिनेश बर्गली, लक्ष्मण राम, जीवन सिंह नेगी, मोहन चन्द्र पाण्डेय, बीसी तिवारी, किरण गोस्वामी, सुरेंद्र आर्य, लक्ष्मण राम, विजय आर्य, मनोहर राम, पूनम बिष्ट , पूजा, खड़क सिंह बगड़वाल, भुवन चंद तिवारी, किरण, पूनम, भुवन पांडे, गोविन्द तिवाड़ी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।