रामड़ी आनसिंह (पनियाली): बड़े बुजुर्गों ने दिया जीत का आशीर्वाद, खूब भा रहा उमा का “विजन विकास”

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। पंचायत चुनाव की सरगर्मियों के बीच जिला पंचायत क्षेत्र 21-रामड़ी आनसिंह (पनियाली) में प्रत्याशी उमा निगल्टिया का चुनाव प्रचार चर्चा का विषय बना हुआ है।

यहां क्षेत्र की 15 ग्राम सभाओं— बजुनिया हल्दू, पनियाली, रामड़ी आनसिंह, लामाचौड़ खास, कुरिया गांव, पीपल पोखरा, बच्चीनगर, जयपुर पाड़ली, ईसाई नगर, बसानी, कमलुवागांजा मेहता, चौसला, रामपुर लामाचौड़, गुजरौड़ा और धुनी नंबर एक-दो में जहां जहां उमा निगल्टिया पहुंच रही हैं, उनका विकास का विजन लोगों को खूब भा रहा है।

Ad

उमा को सामने देख लोग कह रहे हैं कि उनका गांव लंबे समय से विकास से अछूता रहा है। फिर चाहे सड़क हो या स्ट्रीट लाइट या फिर दूसरी समस्याएं… ऐसे में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी उमा निगल्टिया ने पहले दिन से जिस तरह से 15 ग्राम सभाओं वाले रामड़ी आनसिंह (पनियाली) क्षेत्र को संवारने का विजन सामने रखा है, वह हर वर्ग के लोगों को खूब भा रहा है।

उमा निगल्टिया साफ कहना है कि वो राजनीति में सिर्फ और सिर्फ समाज हित के लिए आई हैं। ऐसे में जब तक उनके क्षेत्र के एक एक गांव का सर्वांगीण विकास नहीं हो जाता वो पीछे नहीं हटेंगी।

जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी उमा निगल्टिया के प्रमुख वादों की बात करें तो उन्होंने रामड़ी आनसिंह (पनियाली) क्षेत्र के खस्ताहाल सड़कों को सुधारने, पेयजल समस्या के निवारण, सोलर लाइट की व्यवस्था, नशे और असामाजिक गतिविधियों पर रोक, लावारिश पशुओं से निजात, महिलाओं को रोजगार जैसे मुद्दे प्रमुखता से जनता के सामने रखे हैं। यही वजह है कि क्षेत्र के लोगों को उनका विकास का विजन खूब भा रहा है।

इन दिनों जहां जहां जिस जिस गांव में जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी उमा निगल्टिया जनसंपर्क और प्रचार के लिए पहुंच रही हैं वहां लोग कह रहे हैं कि आने वाली 28 जुलाई को उनका समर्थन वोट के तौर पर उमा निगल्टिया को जरूर मिलेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें