
नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने सड़क पर मुसीबतें बढ़ा दी हैं। नैनीताल से हल्द्वानी जाने राष्ट्रीय राजमार्ग में एक वाहन के ऊपर बोल्डर और मलवा गिरने से वो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
हल्द्वानी रोड में तल्लीताल डांट से लगभग 2 किलोमीटर दूर हनुमानगढ़ के समीप पुराने कूड़ाखड्ड पर हुए इस भूस्खलन में पिकअप पर बोल्डर गिरने से वाहन पलट गया। क्षेत्र में जगह जगह राजभवन के पीछे की पहाड़ी से बोल्डर गिर गए।

इस दौरान, सड़क किनारे खड़ी पिकअप संख्या UK04 CA 2745 पर बड़े छोटे बोल्डर गिर गए। चपेट में आने से बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना सोमवार देररात की बताई जा रही है, गनीमत ये रही कि जब घटना हुई उस वक्त वाहन में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
पिकअप चालक अपना वाहन सड़क किनारे खड़ा कर घर चला गया था। सवेरे आने पर वाहन की हालत देख वो सहम गया और तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी। वही राहत बचाव कार्य में लगी जेसीबी से पत्थर और मलवे को हटाया जा रहा है।
(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)
