बारिश से सड़क पर आफत, भवाली सेनिटोरियम रोड पर फंसा ट्रक, घंटों जाम

खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। लगातार हो रही बारिश ने आफत मचा दी है। नैनीताल से भवाली मार्ग में सैनिटोरियम के पास एक ट्रक सड़क पर आए मलुवे में फंस गया, जिस कारण मार्ग के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। लोक निर्माण विभाग ने जे.सी.बी.की मदद से ट्रक को बमुश्किल किनारे कर ट्रैफिक को सुचारू किया।

नैनीताल और आसपास के क्षेत्र में देर रात से लगातार बरसात हो रही है। बरसात के कारण नैनीताल से भवाली जाने वाले मार्ग में सैनिटोरियम के पास सामग्री से भरा ट्रक सड़क में आए मलुवे में फंस गया। आपको बता दें कि सैनिटोरियम के पास सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है।

Ad

 

सड़क पर फैले भारी मलवे में ट्रक का पिछला टायर धंस गया, जिस कारण इस व्यस्त मोटर मार्ग के दोनों तरफ लंबा लंबा जाम लग गया। जाम लगने से स्थानीय समेत पर्यटकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि चौड़ीकरण में लगी दो जेसीबी की मदद से ट्रक को बमुश्किल सड़क से हटाया और यातायात को सुचारू किया।

(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें