बारिश ने कराई छुट्टी की हैट्रिक, 14 सितंबर को भी बंद रहेंगे नैनीताल जिले के स्कूल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। जाते जाते मानसून परेशानी का सबब बन रहा है। बुधवार रात से हो रही बारिश शुक्रवार को भी जारी रही। हालाकि मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी पहले ही दे दी थी।

अब शनिवार को भी भारी बारिश की आशंका के चलते नैनीताल जिले के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। गुरुवार और शुक्रवार को नैनीताल जिले के स्कूलों में छुट्टी रही। अब सोमवार को स्कूल खुलेंगे। ऐसे में बारिश ने छुट्टी की हैट्रिक लगा दी है।

इधर, मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

मौसम विभाग ने आज नैनीताल समेत देहरादून, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा और कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की सम्भावना जताई थी।

ऐसे में अब शनिवार को भी बारिश कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में पहाड़ से मैदान तक मुसीबतें बढ़ गई हैं।

उत्तराखंड में मौसम से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट और जानकारी पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट www. press15news.com पर जा सकते हैं।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें