इंसान तो इंसान बेजुबानों के लिए आफत बनी बारिश, बेबस गुलदार का Video Viral

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा, प्रेस 15 न्यूज। इन दिनों उत्तराखंड में भारी बरसात ने जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त कर दिया है। इंसान तो इंसान बेजुबान भी जिंदगी की जंग लड़ते देखे जा सकते हैं। जल प्रलय ने पहाड़ से मैदान तक कमोवेश ऐसे ही हालात बना दिए हैं। सड़क से जंगल तक हर तरफ पानी पानी होने से बेजुबान जानवरों पर भारी विपदा आन पड़ी है।

अल्मोड़ा की कोसी नदी में गुलदार का शव बहता नज़र आया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Ad

अल्मोड़ा जिले के सिमनोली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में कोसी नदी के तेज बहाव में एक वयस्क गुलदार पानी के तेज बहाव में बहता दिखा। राज्य में हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। जंगली जानवरों पर भी खतरा बढ़ गया है,

स्थानीय लोगों के अनुसार, गुलदार(तेंदुआ)अच्छे तैराक होते हैं, इसलिए ये आशंका कम है कि वह डूबने से मरा होगा। गुलदार की मौत को लेकर संभावना जताई जा रही है कि उसका शव नदी किनारे पड़ा होगा और जलस्तर बढ़ने से वह बह गया होगा।

वायरल वीडियो👇👇

इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। विभाग ने हलदर की मौत को लेकर जांच शुरू कर दी है और शव के बहाव की दिशा में खोजबीन की जा रही है। इससे पहले भी बीते दिनों, एक गुलदार के नदी के तेज बहाव में बहने का वीडियो वायरल हुआ था।

(वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें