Good News: मां पूर्णागिरी मेले में शामिल होने वालों के लिए 30 जून तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें रूट

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर मंडल पर रेल यात्रियों की माँ पूर्णागिरि मेला के दौरान होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए सुविधाजनक रेल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दो जोड़ी अनारक्षित मेला स्पेशल गाड़ी 05307/05308 टनकपुर-बरेली जं.-टनकपुर तथा 05309/05310 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत का संचालन किया जायेगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, इज्जतनगर संजीव शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 05307 टनकपुर-बरेली जं. प्रतिदिन 19 मार्च से 29 जून, 2025 तक तथा 05308 बरेली जं.-टनकपुर का संचालन प्रतिदिन 20 मार्च से 30 जून, 2025 तक निम्न समय सारणी के अनुसार किया जायेगा।

मेला स्पेशल गाड़ी 05308 बरेली जं.-टनकपुर बरेली जंक्शन से 02.05 बजे, बरेली सिटी से 02.22 बजे, इज्जतनगर से 02.40 बजे, भोजीपुरा से 02.57 बजे, सेथल से 03.15 बजे, बिजौरिया से 03.25 बजे, शाही से 03.38 बजे, पीलीभीत से 04.00 बजे, मझोलापकड़िया से 04.28 बजे, खटीमा से 05.04 बजे प्रस्थान कर टनकपुर 05.45 बजे पहुँचेगी।

जबकि वापसी में 05307 टनकपुर-बरेली जं. मेला स्पेशल गाड़ी टनकपुर से 21.30 बजे, खटीमा से 22.03 बजे, मझोलापकड़िया से 22.15 बजे, पीलीभीत से 23.00 बजे, शाही से 23.17 बजे, बिजौरिया से 23.26 बजे, सेंथल से 23.35 बजे, भोजीपुरा से 23.52 बजे, इज्जतनगर से 00.13 बजे, बरेली सिटी से 00.31 बजे प्रस्थान कर बरेली जंक्शन 00.55 बजे पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या 05309/05310 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत का संचालन 19 मार्च से 30 जून, 2025 तक निम्न समयसारणी के अनुसार किया जायेगा।

मेला स्पेशल गाड़ी 05309 पीलीभीत से 21.10 बजे, खटीमा से 22.00 बजे प्रस्थान कर टनकपुर 22.40 बजे पहुँचेगी।

जबकि वापसी में 05310 मेला स्पेशल गाड़ी टनकपुर से 23.45 बजे, खटीमा से 00.16 बजे प्रस्थान कर पीलीभीत 01.15 बजे पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या 55323 पीलीभीत-टनकपुर 19 मार्च से 30 जून, 2025 तक मेला अवधि के दौरान परिवर्तित समयसारणी के अनुसार इसका संचलन निम्नवत किया जायेगा।

गाड़ी संख्या 55323 पीलीभीत से 15.10 बजे, न्योरियाहुसैनपुर से 15.31 बजे, मझोलापकड़िया से 15.42 बजे, खटीमा से 16.12 बजे, चकरपुर हाल्ट से 16.20 बजे, बनवसा से 16.37 बजे प्रस्थान कर टनकपुर 17.00 बजे पहुँचेगी।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें