

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। यात्रीगण ध्यान दें। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल अन्तर्गत कानोता-खातीपुरा खंड पर स्थित समपार संख्या 209 एवं 210 पर सीमित ऊँचाई का सब-वे निर्माण कार्य हेतु ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बताया कि काठगोदाम से 31 मई, 2025 को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रेवाड़ी- जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के रास्ते चलाई जायेगी।
परिवर्तित मार्ग पर इस गाड़ी का ठहराव रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना एवं नरनौल स्टेशनों पर प्रदान किया जायेगा।
जैसलमेर से 01 जून, 2025 को चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग फुलेरा-
जयपुर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के रास्ते चलाई जायेगी।
परिवर्तित मार्ग पर इस गाड़ी का ठहराव नरनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर एवं रींगस स्टेशनों पर प्रदान किया जायेगा।


