Railway News: अब बदला बदला नजर आएगा रामनगर रेलवे स्टेशन, यात्रियों मिलेंगी ये सुविधाएं

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के रामनगर रेलवे स्टेशन को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अन्तर्गत 4.41 करोड़ की लागत से आधुनिक सुख-सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया जा रहा है।

काशीपुर-रामनगर रेल खंड के छोर पर जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान के निकट स्थित रामनगर रेलवे स्टेशन से विभिन्न नगरों एवं महानगरों के लिए 18 ट्रेनों का संचलन तथा 2,300 यात्रियों का आवागमन प्रतिदिन होता है।

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि ‘अमृत स्टेशन योजना’ के अन्तर्गत रामनगर स्टेशन के मुख्य स्टेशन भवन, आगमन- प्रस्थान मार्ग, सर्कुलेटिंग एरिया एवं पार्किंग के विस्तार एवं विकास का कार्य लगभग 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है तथा प्लेटफॉर्म के अपग्रेडेशन, कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण काउंटर भवन, राजकीय रेलवे पुलिस चौकी भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।

जबकि एक वीआईपी लाउंज, 01 वेटिंग हॉल, स्टेशन अधीक्षक कक्ष, कंट्रोल कक्ष, एक टॉयलेट ब्लॉक, पार्किंग, लो-हाइट टैप, आरक्षण काउंटर, स्टेशन परिसर में उन्नत लाइटिंग, वाटर बूथ, पीपी शेल्टर तथा दिव्यांग यात्रियों के अनुकूल यात्री सुविधाओं के विकास का कार्य प्रगति पर है।

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह के अनुसार, उपरोक्त कार्य पूर्ण हो जाने पर रामनगर स्टेशन जहां एक ओर आधुनिकता के नये कलेवर में दिखेगा वहीं दूसरी ओर रेल यात्रियों एवं पर्यटकों को सुखद अनुभव का एहसास होगा।

बताते चलें कि ‘अमृत स्टेशन योजना’ आधुनिक यात्री सुविधाओं तथा स्थानीय संस्कृति एवं वास्तुकला पर केन्द्रित है। स्टेशन पर सुगम पहुंच एवं उन्नत सुविधायें सुनिश्चित करने का प्रयास है। इसके अन्तर्गत स्टेशन भवन का डिजाइन स्थानीय सांस्कृतिक, विरासत एवं वास्तुकला को ध्यान में रखकर इस स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें