
बरेली, प्रेस 15 न्यूज। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेलवन (RailOne) ऐप मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत की है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, इज्जतनगर संजीव शर्मा ने बताया कि यह अत्याधुनिक ऐप उपयोगकर्ताओं को सरल और पारदर्शी सेवाएँ उपलब्ध कराता है तथा सभी आवश्यक सुविधाओं को एक ही मंच पर जोड़ते हुए यात्रियों के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन प्रदान करता है। यह ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म्स पर निःशुल्क डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

इस रेलवन ऐप की मदद से टिकट बुकिंग की सुविधा, जनरल रिजर्वेशन एवं प्लेटफॉर्म टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से लाईव ट्रेन स्टेटस, यात्रियों को किसी ट्रेन की वर्तमान स्थिति देरी व आगमन/प्रस्थान समय की रीयल टाइम की जानकारी मिलती है।
यात्रा के दौरान फूड ऑर्डरिंग सिस्टम से मनपसंद भोजन ऑनलाइन ऑर्डर कर सीट पर प्राप्त कर सकते हैं। ट्रेन रद्द होने, प्लेटफॉर्म परिवर्तन अथवा विलंब की स्थिति में सूचना ट्रेन अलर्ट और नोटिफिकेशन द्वारा तत्काल सूचना प्राप्त होती है।
इस ऐप का उपयोग कर यात्री भीड-भाड़ एवं लंबी कतार से बचकर अपने समय की बचत कर सकते हैं। यह एप पारदर्शी और उत्तरदायी सेवा उपलब्ध कराता है। यह ऐप यात्रियों को रेलवे से जुड़ी सभी सेवाएँ एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है। यह रेल यात्रा को और अधिक सुगम, पारदर्शी और सुरक्षित बनाता है।
यात्रियों से आग्रह है कि Google Play Store या Apple App Store से RailOne ऐप डाउनलोड कर इसका अधिकतम लाभ उठाएँ और डिजिटल इंडिया पहल को सफल बनाने में योगदान दें।
