गर्व : नैनीताल के प्राइमरी स्कूल और हल्द्वानी के MBPG से की पढ़ाई, जाने माने अधिवक्ता आलोक मेहरा बने हाईकोर्ट के न्यायाधीश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी समेत नैनीताल जिले के लोगों के लिए गर्व की खबर है। हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से उच्च शिक्षा और नैनीताल से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक मेहरा ने यह खुशी दी है।

महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद केंद्रीय न्याय एवं विधि मंत्रालय ने वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक मेहरा को उत्तराखंड हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया है।

देश के कानून मंत्री ने बुधवार देर शाम एक्स पर ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने खुशी जाहिर करते हुए नवनियुक्त न्यायाधीश आलोक मेहरा को बधाई दी है।

बता दें कि आलोक मेहरा को उत्तराखंड हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त करने की संस्तुति सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने अक्टूबर 2023 में की थी। वे उत्तराखंड हाईकोर्ट की स्थापना के समय से ही हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं। वे सिविल सर्विस और राजस्व सहित संवैधानिक मामलों के जानकार हैं।

नैनीताल में जन्मे नवनियुक्त न्यायाधीश आलोक मेहरा के पिता स्व. गोपाल सिंह मेहरा जाने-माने अधिवक्ता और उत्तराखंड बार काउंसिल के संस्थापक सदस्य रहे। जबकि मां धना देवी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धारचूला के प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुई हैं।

वहीं, नवनियुक्त न्यायाधीश आलोक मेहरा की उपलब्धि पर उनके सहपाठियों, परिचितों में भी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। सभी ने उन्हें बधाई दी हैं।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें