गर्व के पल : हल्द्वानी की बॉक्सर बेटी पूनम बिष्ट असवाल पर देश को नाज, अमेरिका में जीता गोल्ड

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। एक बार फिर देवभूमि उत्तराखंड की होनहार बॉक्सर बेटी पूनम बिष्ट असवाल ने देशवासियों को गर्व का एहसास कराया है। एसएसबी पिथौरागढ़ में तैनात पूनम बिष्ट असवाल ने 30 जून से छह जुलाई तक अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

होनहार बॉक्सिंग खिलाड़ी पूनम बिष्ट असवाल मूलरूप से नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक के सुंदरखाल गांव की रहने वाली हैं। वर्तमान में पूनम के परिजन हल्द्वानी के ऊंचापुल क्षेत्र में रहते हैं।

Ad

पूनम अपनी सफलता और प्रेरणा का श्रेय पिता नारायण सिंह बिष्ट को देती हैं। मां लक्ष्मी बिष्ट, भाई रोहित, संजय और बहन नीमा ने भी हरकदम पर उनका साथ दिया। वहीं, शादी के बाद पति अंकित सिंह असवाल ने भी साए की तरह उनका साथ और हौंसला बढ़ाया। तो वहीं पिता भूपाल सिंह असवाल और मां पार्वती देवी से भी पूनम को खूब प्यार दुलार और समर्थन मिला।

अंकित भारतीय सेना की 12 कुमाऊं रेजिमेंट में लांस नायक पद पर तैनात हैं और जिंदगी के सफर के साथ साथ पूनम की खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने में भी एक दोस्त की तरह साथ देते आए हैं।

सफलता के सफर में पूनम अपने भाई और गुरु मनोहर सिंह चुफाल की हौसलाअफजाई और गुरुदेव कीर्ति बल्लभ जोशी के आशीर्वाद को कभी नहीं भूलती।

उत्तराखंड की होनहार बॉक्सर बेटी पूनम बिष्ट असवाल अमेरिका में तिरंगा फहराकर और गोल्ड मेडल के साथ विजय होकर लौट रही हैं। पूनम बिष्ट असवाल की सफलता पर एसएसबी के सीनियर्स और स्टाफ के बीच खुशी चरम पर है।

30 जून से छह जुलाई तक अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स में देश के 20 प्रतिभावान बॉक्सरों लिस्ट में हल्द्वानी की पूनम बिष्ट का नाम आना उत्तराखंड के लिए गर्व की बात रही।

पूनम भारतीय बॉक्सरों का दल 26 जून को रवाना हुई थीं। पूनम ने अपने कोच और सीनियर्स की उम्मीदों में खरा उतरने के लिए पूरी लगन और जज्बे से प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। और नतीजा सबके सामने है।

वर्ल्ड पुलिस गेम्स की तैयारियों के लिए रोहतक स्थित साई सेंटर में विशेष प्रशिक्षण कैंप लगाया गया था। इसमें विभिन्न राज्यों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ पूनम ने भी बेहतर प्रदर्शन के लिए विशेषज्ञ कोचों की निगरानी में प्रशिक्षण लिया था।

अपनी खेल प्रतिभा की शुरुआत पूनम ने 14 साल की उम्र में वालीबाल से की। लेकिन पिता नारायण सिंह बिष्ट की ख्वाहिश पर पूनम ने बॉक्सिंग को चुना। और साल दर साल लगन और जुनून के दम पर खुद को साबित करके भी दिखाया। बॉक्सिंग में पूनम अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदक हासिल कर चुकी हैं।

हल्द्वानी स्टेडियम में कोच विमला रावत से प्रशिक्षण लेने वाली पूनम ने 2016 में वूमेन सीनियर नेशनल बाक्सिंग लीग में कांस्य, 2017 में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी लेबल पर सिल्वर मेडल, 2018 में दिल्ली ओलंपिक में गोल्ड और उत्तराखंड ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल किया।

2017 में बुल्गारिया में आयोजित इंटरनेशनल बाक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। सितंबर 2024 73वें ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर में 50 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया। अमेरिका में गोल्ड मेडल हासिल करने के साथ ही पूनम की सफलता का सफर जारी है।

“प्रेस 15 न्यूज” की ओर से उत्तराखंड की होनहार बॉक्सिंग खिलाड़ी पूनम बिष्ट असवाल को उज्जवल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं, आप यूं ही अपने जुनून और जज्बे से नाम रोशन करते रहें…

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें