
लालकुआं, प्रेस 15 न्यूज। लालकुआं क्षेत्र के दुम्काबंगर बच्चीधर्मा, हल्दूचौड निवासी प्रॉपर्टी डीलर महेश चन्द्र जोशी की आत्महत्या के मामले में तहसील में तैनात पटवारी पूजा रानी गिरफ्तार हुई हैं। आरोप है कि मृतक महेश जोशी तहसील में तैनात पटवारी के मानसिक उत्पीड़न से परेशान थे।
दुम्काबंगर बच्चीधर्मा, हल्दूचौड निवासी मृतक महेश चन्द्र जोशी के बेटे विनय जोशी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया था कि उनके पिता महेश चन्द्र जोशी पुत्र स्व. रेवाधर जोशी जो कि लालकुआं क्षेत्र के प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता थे और लालकुआ तहसील में गांव के व्यक्तियों के जमीन संबंधी कार्यों के संबंध में जाया करते थे।

बताया कि कुछ वक्त से उनके पिता मानसिक रुप से परेशान थे एवं प्रार्थी द्वारा उक्त विषय पर पूछे जाने पर तहसील परिसर के कुछ अधिकारियों द्वारा उनका उत्पीड़न किया जाना बताते थे।
20 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे तहसील की पार्किंग में पिता ने जहरीले पदार्थ का सेवन मानसिक उत्पीडन के बाद कर लिया। जिसके बाद वह तहसील परिसर लालकुआं में अपनी कार के अंदर बेसुध अवस्था में शाम 5 बजे तक पड़े रहे। जब आसपास के लोगों को भनक लगी तो उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें राममूर्ति अस्पताल बरेली के लिए रेफर किया गया। जहां 22 अक्टूबर 2025 को उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। प्रार्थी के पिता के द्वारा मौके पर एक सुसाइड नोट भी छोडा गया जिसमें लालकुआ तहसील की पटवारी पूजा रानी का नाम है।
मामले में सोमवार रात लालकुआं कोतवाली में शव के साथ क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन भी किया था। इस दौरान विधायक डॉ. मोहन बिष्ट भी मौजूद रहे थे। फिलहाल आरोपी पटवारी पूजा रानी हिरासत में हैं।

