
देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार पर प्रभावी कार्रवाई के लिए उत्तराखंड में पिछले 12 साल से रिक्त लोकायुक्त का पद अब एक बार फिर भरने के आसार बन रहे हैं।
राज्य सरकार जल्द लोकायुक्त की नियुक्ति की तैयारी में है। लोकायुक्त के चयन के लिए सर्च कमेटी का गठन किया जा रहा है।
गृह सचिव शैलेश बगौली ने बताया कि सरकार चयन कमेटी का गठन सरकार कर चुनी है। अब लोकायुक्त के लिए उपयुक्त पात्र के चयन के लिए सर्च कमेटी का गठन होना है। चयन कमेटी की बैठक जल्द बुलाई जा रही है।
बताते चलें कि उत्तराखंड में वर्ष 2013-14 से लोकायुक्त का पद रिक्त है। तत्कालीन सीएम नारायण दत्त तिवारी ने सबसे पहले 2002 में जस्टिस एसएचए रजा के रूप में पहले लोकायुक्त की तैनाती की थी। उनके बाद जस्टिस एमएम घिल्डियाल ने दायित्व संभाला। 2013 से यह ठंडे बस्ते में है। ऐसे में एक बार फिर लोकायुक्त की कुर्सी पर काबिल अफसर की तैनाती की उम्मीद को पंख लग गए हैं।









