

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। एक बार फिर प्रेस 15 न्यूज की जनसरोकारों वाली पत्रकारिता ने सिस्टम में बैठे जिम्मेदारों को जगाने का काम किया है।
एक बार फिर Press 15 news.com के माध्यम से जनमुद्दों को प्रमुखता से प्रकाशित करने की प्रतिबद्धता और प्रेस 15 न्यूज के फेसबुक और यूट्यूब मंचों के माध्यम से प्रदेश और देश दुनिया तक आवाज पहुंचाने का कॉमनमैन का भरोसा जीता है।

प्रेस 15 न्यूज ने सोमवार को पंचायत चुनाव की सरगर्मियों के बीच नैनीताल से चंद किलोमीटर दूर बसे गांव के लोगों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर जैसे ही वायरल हुई तो ब्लॉक से लेकर विकासखंड और जिला मुख्यालय में बैठे जिम्मेदारों तक भी पहुंची। और फिर ग्रामीणों की पीड़ा और एकजुटता वाली आवाज का सकारात्मक समाधान का संकेत मिला।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। कल निर्माण खण्ड की एक टीम को भेजकर सर्वे कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग की टीम भी निरीक्षण करेगी और ग्रामीणों को यथाशीघ्र जो भी सहायता है वो उपलब्ध कराई जाएगी। कहा कि इसके बाद दीर्घकाल व्यवस्था के संबंध में रिपोर्ट भी बनाई जाएगी।
बताते चलें कि कच्ची सड़क के दर्द से दुखी होकर आगामी पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी देने पर मजबूर हुए थे।
भीमताल ब्लॉक और बेलुवाखान तोक के अंतर्गत आने वाले और नैनीताल से करीब 10 किलोमीटर दूर सौलिया और तल्ला कुण गांव हैं जहां लगभग 4 किलोमीटर पक्की सड़क नहीं है। ग्रामीण इस मांग को कई वर्षों से कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, वो अपने गाँव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए अपने प्रत्यावेदन सरकार और प्रशासन को देते देते थक चुके हैं।
चुनाव आते ही जनप्रतिनिधि उनकी मांगों को उच्च स्तर पर रखने का आश्वासन देते हैं, लेकिन जीतने के बाद वो वादे भूल जाते हैं। गाँव के मुख्य मार्ग से नहीं जुड़े होने के कारण मरीजों, गर्भवती महिलाओं, छात्र छात्राओं और बुजुर्गों को डोली में ले जाया जाता है। गाँव की सब्जी, फल, दूध आदि को नजदीकी शहर तक पहुंचाने में बहुत समय लग जाता है, जिससे उत्पाद खराब भी हो जाते हैं।
सड़क के अभाव में स्थानीय लोगों के साथ स्कूली बच्चों को भी हर रोज पैदल ही इन उबड़ खाबड़ पथरीले रास्तों से गुजरकर आना जाना पड़ता है।
फिलहाल, जिलाधिकारी वंदना सिंह के आश्वासन ने सौलिया और तल्ला कुण गांव के लोगों के बीच उम्मीद जगाई है। वहीं, ग्रामीणों ने उनकी पीड़ा को प्रमुखता से प्रकाशित करने के लिए प्रेस 15 न्यूज का भी आभार जताया है।
(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)

