लोकप्रियता हो तो ऐसी, विधायक भगत बोले – रामडी आनसिंह पनियाली की उम्मीद हैं बेला तोलिया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। उत्तराखंड के मौसम में इन दिनों बारिश की फुहारों के बीच पंचायत चुनाव का रंग चढ़ा हुआ है। बात अगर नैनीताल जिले की करें तो यहां 27 जिला पंचायतों में से कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में आने वाली रामडी आनसिंह (पनियाली) जिला पंचायत सीट सबसे ज्यादा चर्चा का केंद्र है।

दरअसल, रामडी आनसिंह (पनियाली) सीट को चर्चाओं में लाने वाली निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया की दावेदारी है। बेला तोलिया का बतौर जिला पंचायत अध्यक्ष और प्रशासक के तौर पर रहा कार्यकाल उनके जनहित के कार्यों का गवाह रहा है। जिले की 26 जिला पंचायतों के साथ साथ बेला तोलिया ने रामडी आनसिंह (पनियाली) क्षेत्र की 15 ग्राम सभाओं में विकास के नए आयाम दिए। यही वजह है कि इस बार बेला तोलिया की दावेदारी क्षेत्र में नए कीर्तिमान बनाने की तरफ इशारा कर रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के लोगों का मिल रहा समर्थन और स्नेह साफ जता रहा है कि वो बेला तोलिया को एक बार फिर जिला पंचायत की जिम्मेदारी देने को आतुर है।

Ad

इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने लगातार दूसरे दिन रामडी आनसिंह (पनियाली) जिला पंचायत सीट से पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया के समर्थन में पांच ग्राम सभाओं में जनसभाओं को संबोधित किया।

विधायक बंशीधर भगत ने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में लामाचौड़ मंडल की भरतपुर, बच्चीनगर , पीपलपोखरा , घुनी और रामडी ग्राम सभाओं में आयोजित जनसभाओं में बताया कि क्यों बेला तोलिया की दावेदारी रामडी आनसिंह (पनियाली) क्षेत्र के लिए विकास की उम्मीद है।

दीप जोशी के निवास पर आयोजित सभा में विधायक भगत ने कहा कि बेला तोलिया के जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल में क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। सड़क, बिजली, पानी, और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उनके योगदान को जनता भूली नहीं है। इस बार जनता का अपार समर्थन उनके साथ है, और विपक्षी प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने की स्थिति बन रही है।

बेला तोलिया के नेतृत्व में जिला पंचायत द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा हर ओर हो रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के विकास में उनके प्रयासों ने क्षेत्र की तस्वीर बदली है।

विधायक भगत ने जनता से अपील की कि वे बेला तोलिया के कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह को भारी मतों से विजयी बनाकर क्षेत्र में विकास की गति को और तेज करें।

इधर, जनसभाओं में उमड़ रही भीड़ और उत्साह ने साफ कर दिया कि बेला तोलिया को जनता का व्यापक समर्थन प्राप्त है। विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। बेला तोलिया उस विकास का हिस्सा हैं, और जनता उनके साथ मजबूती से खड़ी है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर बेला तोलिया के पक्ष में मतदाताओं को प्रेरित करें।

इस दौरान जन सभाओं में चुनाव प्रभारी प्रताप बोरा , संयोजक परमवीर पम्मा ,जिला महामंत्री नवीन भट्ट , राज्य मंत्री नवीन वर्मा , मंडल अध्यक्ष संदीप सनवाल , गोपाल रावत , प्रकाश पटवाल , अक्षय सुयाल , कमल नयन जोशी , महेश शर्मा , कमल किशन पांडे , सुमित्रा प्रसाद , देवेंद्र सिंह मेहरा , प्रधान विनोद निगल्टिया , बसंत बल्लभ भट्ट , ममता भट्ट , दीप जोशी , रघुवर सिंह नयाल , त्रिभुवन अधिकारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही ।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें