हल्द्वानी में प्रशासनिक अफसरों का काम भी पुलिस करने को मजबूर, मनमानी करने वाले 08 CSC सेंटर किए बंद

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। जो काम नैनीताल जिला प्रशासन के अफसरों को करना चाहिए था, उसे पुलिस को करना पड़ रहा है। हल्द्वानी में प्रशासनिक अधिकारी अक्सर मीडिया में छाए रहते हैं लेकिन उन्हें शहर में चल रही अंधेरगर्दी से मानो कोई लेना देना ही नहीं।

यही वजह है अब पुलिस वो काम कर रही है जिसे सुनिश्चित करना प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी है। बनभूलपुरा पुलिस ने अनियमितताएं पाए जाने पर 08 सेंटरों को तत्काल बंद कर दिया।

Ad

जांच के दौरान इन आठ सीएससी सेंटर में मुख्य रूप से पाया गया कि रजिस्टर मेंटेन नहीं किया गया था। साथ ही रेट लिस्ट उपलब्ध नहीं थी। CCTV कैमरा नहीं लगा था।संचालकों की शैक्षिक योग्यता का प्रमाण उपलब्ध नहीं था। यानि कुल मिलाकर मनमानी हावी थी, जिसका नुकसान आम जनता को था।

अनियमितता पाए जाने पर निम्न सेंटर बन्द करवाये गए

1. सब्बू CSC सेंटर, छोटी रोड बनभूलपुरा

2. सोल्यूशन पॉइंट, ढोकर बनभूलपुरा

3. साइबर प्लेनेट, छोटी रोड बनभूलपुरा

4. ग्राहक सेवा केंद्र, उत्तर उजाला बनभूलपुरा

5. नसीम CSC सेंटर, बड़ी मस्जिद के पास बनभूलपुरा

6. डिजिटल स्टेशन CSC सेंटर, नूरी मस्जिद के पास बनभूलपुरा

7. अंसारी डिजिटल सेवा केंद्र, लाइन नंबर-16 बनभूलपुरा

8. देवभूमि जन सेवा केंद्र, लाइन नंबर-16 बनभूलपुरा

पुलिस ने जनता से अपील भी की है कि सेवा केंद्रों में पारदर्शिता बनाए रखें। अनियमितताओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें। नियमों का पालन करें और सुरक्षित सेवाओं को बढ़ावा दें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें