हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। राज्य आंदोलनकारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ललित जाशी ने सोमवार को हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम से मेयर पद के लिए कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर मिले अपार जनसमर्थन से अभिभूत नजर आए।
रैली में शामिल मातृशक्ति और युवा बोले, पहली बार नगर निगम को योग्य दावेदार नील्स हैं।
ललित जोशी ने कहा कि आज से सालों पहले छात्रसंघ चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट को हराया था, इस बार वह फिर से वो इतिहास दोहराएंगे। फर्क सिर्फ इतना है कि तब कॉलेज के युवाओं ने उनकी जीत सुनिश्चित की थी और अब हल्द्वानी के देवतुल्य जनता ये करेगी।
ललित जोशी ने साफ कहा कि पिछले 10 सालों में जिस तरह नगर निगम को लूट और भ्रष्टाचार का गढ़ बनाया गया और हल्द्वानी की आम जनता ने दुख झेला, बस सब का हिसाब लेने का वक्त आ गया है। यह काम भी जनता के सहयोग से पूरा होगा।
उन्होंने साफ कहा कि उनकी प्राथमिकता हल्द्वानी का चहुमुखी विकास करना है। वो हल्द्वानी को एजुकेशन का हब बनाना चाहते हैं जिससे हल्द्वानी और पहाड़ के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। इसके अलावा हल्द्वानी के लोगों को खुशियां देने और हल्द्वानी नगर निगम का नाम देश भर में ऊंचा करने के लिए उनके कई प्लान हैं, जो तभी पूरे होंगे जब जनता का विश्वास वोट के रूप में उन्हें आगामी 23 जनवरी को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता उन्हें जरूर मेयर बनकर सेवा का अवसर देगी।
ललित जोशी ने नामांकन रैली को खुद के लिए ऐतिहासिक दिन और यादगार बनाने के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक हल्द्वानी सुमित हृदयेश, नैनीताल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर कांग्रेस कमेटी हल्द्वानी अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया समेत समस्त वरिष्ठ कांग्रेसजन, समर्पित कार्यकर्ता, माताओं बहनों , युवा साथी और शुभचिंतकों का आभार जताया है।
मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा कि नामांकन रैली में शामिल होकर जोश, विश्वास और एकजुटता की मिसाल पेश करने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद। आपका समर्थन मेरी प्रेरणा है। आइए, साथ मिलकर हल्द्वानी को विकास, समृद्धि और सेवा का एक आदर्श नगर निगम बनाएं।