हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी में निकाय चुनाव भले ही सर्द मौसम के बीच में हों लेकिन प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार ने हल्द्वानी के माहौल को खुशनुमा बना दिया है। बात अगर मेयर पद के दावेदार राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी की करें तो उनका जनसंपर्क लगातार जारी है।
सोमवार सुबह ललित जोशी अपने समर्थकों के साथ पीलीकोठी चौराहे से वार्ड 50 और 51 के क्षेत्रों में जनसंपर्क के लिए निकले थे। इस दौरान कार्यकर्ता भी अतुल अन्नू विहार कॉलोनी में एक बुजुर्ग माताजी की नजर जैसे ही ललित जोशी के काफिले पर पड़ी तो वो दौड़ते हुए घर के अंदर गईं और पूजा की थाली और शंख घंटी ले आईं। यह आत्मीय प्रेम का दृश्य देखकर ललित जोशी की आंखें भी नम हो गईं।
बुजुर्ग महिला ने विधिविधान से ललित जोशी की आरती उतारी और ललित जोशी से आग्रह किया कि एक बार उनके घर के अंदर कदम रख दें। बुजुर्ग माताजी ने ललित जोशी से कहा कि उन्हें पता है कि ललित जोशी भगवान श्री राम, वीर बजरंगबली और बाबा नीम करौली महाराज के अनन्य भक्त हैं। ऐसे में एक बार वह उनके घर के भीतर एक जयकारा लगा दें।
जिसके बाद ललित जोशी ने बुजुर्ग माताजी के चरणों को छुआ और जय श्रीराम के जयकारा लगाया और कॉलोनी के दूसरे घरों में माताओं, बहनों, बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए युवाओं के काफिले के साथ जनसंपर्क में आगे बढ़ गए।
यह तस्वीर हल्द्वानी में मुद्दाविहीन दावेदारी कर रहे उन प्रत्याशियों के लिए आईने जैसी है जो लगातार इस स्थानीय चुनाव को हिन्दू मुस्लिम का रंग दे रहे हैं। जिनकी मंशा वोटों को धर्म, जाति में बांटने की है। जो बीते पांच साल में किसी जनसंघर्ष का हिस्सा नहीं बने। उन्होंने कभी भी हल्द्वानी के उन मुद्दों को नहीं उठाया जिसकी वजह से जनता परेशान रही और अब सीधे चुनावी मैदान में पार्टी के नाम पर उतर गए।
दूसरी तरफ ललित जोशी की दावेदारी उन्हें सबसे अलग बना रही है। उत्तराखंड राज्य आंदोलन से लेकर जमरानी बांध निर्माण आंदोलन में ललित जोशी को हल्द्वानी ही नहीं उत्तराखंड की जनता ने देखा है।
वहीं, हल्द्वानी की बदहाल सड़कों, पेयजल, स्वच्छता, जाम जैसे तमाम मुद्दों के लिए लगातार ललित जोशी ने शासन प्रशासन के सामने हल्लाबोल करते रहे हैं। जिसके बाद शासन प्रशासन को भी जनहित के कदम उठाने को मजबूर भी होना पड़ा।
पीलीकोठी क्षेत्र का यह कोई एक घर नहीं था जहां ललित जोशी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ हो। हल्द्वानी के जिस जिस घर में ललित जोशी पहुंच रहे हैं , वहां लोग उनसे यही कह रहे हैं कि हम आपको जानते अच्छे से जानते हैं जोशी जी, आपका 32 साल का जनसंघर्ष किसी से छुपा नहीं है। आने वाली 23 जनवरी को वोट के तौर पर हम अपना प्यार आपको देंगे।
बताते चलें कि ललित जोशी की मेयर दावेदारी ने हल्द्वानी के हर आमोखास के भीतर एक जोश भर दिया है। लोगों को उम्मीद है कि हल्द्वानी की जिन समस्याओं का निदान बीते 10 साल में नहीं हो सका, ललित जोशी जैसे जननेता के महापौर बनने के बाद उम्मीद के रास्ते खुलेंगे।