पौड़ी की बेटी अंकिता ने वूशु में एक बार फिर उत्तराखंड का नाम किया रोशन, जीता गोल्ड

Ad
खबर शेयर करें -

पौड़ी, प्रेस 15 न्यूज। एक बार फिर उत्तराखंड की बेटी पौड़ी निवासी अंकिता ने अपने जुनून और मेहनत के दम पर देश में नाम रोशन किया है।

बहतराई खेलो इंडिया एक्सिलेंस सेंटर बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया सीनियर वूमेंस वूशु लीग में उत्तराखंड के पौड़ी निवासी अंकिता ने ताऊलू इवेंट (डिमॉन्सट्रेशन इवेंट) स्वर्ण पदक जीता।

इससे पहले अंकिता ने 38वे राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए कांस्य पदक जीत कर देश में नाम रोशन किया था।

टीम कोच रोहित यादव के साथ गोल्ड मेडल विजेता अंकिता खुशी जाहिर करते हुए।

टीम कोच रोहित यादव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा खेलों के उत्थान और बालिकाओं की अधिक भागीदारी के लिए अस्मिता खेलो इंडिया लीग का आयोजन समस्त राज्यों के साथ ही जोन लेवल पर कर रही है।

इससे पहले अंकिता ने खेलो इंडिया वूमेंस वूशु लीग नॉर्थ जोन पटियाला पंजाब में रजत पदक जीत कर अपना नाम नेशनल के लिए क्वालीफाई किया था।

इस उपलब्धि पर अंतराष्ट्रीय कोच व जज अंजना रानी सपकाल , सीईओ वूशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया सुहेल अहमद अध्यक्ष वूशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया जितेन्द्र सिंह बाजवा ने अंकिता को बधाई व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अंजना रानी सपकाल ने बताया कि अगले माह अस्मिता खेलो इंडिया वूमेंस वूशु लीग जूनियर ओर सब जूनियर का आयोजन राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी लावड़, गुजरात में होगा जिसमें उत्तराखंड से 20 सदस्यीय दल प्रतिभाग करेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें