पतलोट, प्रेस 15 न्यूज। आदर्श रामलीला कमेटी मटेला भद्ररेठा पोखरी पतलोट में विगत 76 वर्षों से चल रही रामलीला गुरुवार को लवकुश कांड के साथ महायज्ञ पारायण के साथ संपन्न हो गई।
इस अवसर पर पुरानी यादों को साझा करते हुए आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष दिनेश सिंह मटियाली ने बताया कि पहले के जमाने में रामलीला देखने के लिए लोग अपने घरों से चीड़ के छिलके और मिट्टी तेल के लंफू जलाकर पहुंचते थे।
रामलीला का आनंद उठाने के लिए लोग अपने अपने घरों से साड़ी, चादर और कुल पुरोहित जी के घर से धोती व दर्शकों के बैठने के लिए चीड़ पत्ते भी बिछाई जाते थे।
संरक्षक आन सिंह मटियाली ने बताया कि आज के समय में रामलीला आधुनिक संसाधनों से युक्त हो चुकी है। पहले गांव के लोगों द्वारा ही अन्न दान भी किया जाता था जिससे पात्रों के लिए भोजन व्यवस्था के साथ ही बाहर से आने वाले आगंतुकों के लिए भोजन व्यवस्था भी की जाती थी।
उन्होंने बताया कि आदर्श रामलीला कमेटी आज स्वयं के संपूर्ण संसाधनों से युक्त हो चुकी है। प्रभु राम के आशीर्वाद के साथ साथ बुजुर्गों और नवयुवकों के योगदान से रामलीला का कुशल मंचन अनवरत जारी है।
इस अवसर पर अध्यक्ष रामलीला कमेटी दिनेश सिंह मटियाली, संरक्षक आन सिंह मटियाली, भुवन ढोलगाई, नंदन सिंह मटियाली, रंजीत मटियाली, जीवन जोशी, रमेश मटियाली, नारायण जोशी, गिरीश पोखरिया, संदीप परगांई , मुरलीधर रूवाली, देवसिंह, बसुदेव जोशी, दीवान सिंह मटियाली समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।